नई दिल्ली. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की आगामी सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान दौरे पर खेली जाने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में पेस तिकड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins), जोस हेजलवुड और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) सहित विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का जलवा नहीं दिखेगा. इन सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और एकमात्र टी20 मैच की सीरीज मार्च-अप्रैल में खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत वनडे से होगी। सीरीज का आयेाजन 29 मार्च से 2 अप्रैल तक किया जाएगा. उसके बाद एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा, जो कि 5 अप्रैल को होगा. दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल सीरीज का आयोजन सिर्फ एक शहर रावलपिंडी में होगा.
यह भी पढ़िए: Women’s World Cup 2022: कब और कहां होंगे मुकाबले, कौन कितनी बार बना चैंपियन, जानिए ऐसे 7 सवालों के जवाब और Schedule
VIDEO: मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं … श्रीलंका के खिलाफ T20 के लिए ‘नवाबों के शहर’ पहुंची टीम इंडिया
The 16 men who will be representing Australia in the white-ball leg of our upcoming tour of Pakistan ⬇️🇦🇺 pic.twitter.com/wUUTtPDov2
— Cricket Australia (@CricketAus) February 22, 2022
कमिंस, डेविड वॉर्नर और हेजलवुड 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. टेस्ट सीरीज की शुरुआत अगले शुक्रवार से होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को 6 अप्रैल के बाद ही रिलीज करेगा. इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान दौरे के खत्म होने के एक दिन बाद उन्हें सीए की ओर से आईपीएल में खेलने की एनओसी दी जाएगी.
आईपीएल 2022 की शुरुआत कब होगी, इसको लेकर अभी कोई समय तय नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 26 मार्च से आईपीएल के आगामी संस्करण का आयोजन हो सकता है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी 26 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इसलिए वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम इस प्रकार है:
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, जेसन बेहेरनडोर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket australia, David warner, Glenn Maxwell, Mitchell Starc, Pakistan vs australia, Pat cummins