Tuesday, December 21, 2021
Homeखेलपाकिस्‍तान ऑलराउंडर को विराट कोहली से नहीं किसी और भारतीय बल्‍लेबाज से...

पाकिस्‍तान ऑलराउंडर को विराट कोहली से नहीं किसी और भारतीय बल्‍लेबाज से लगता है धुनाई का डर, खुद किया खुलासा


नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान ऑलराउंडर शादाब खान (shadab khan) ने खुलासा किया है कि उन्‍हें भारतीय टी20 और वनडे कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से धुनाई का डर लगता है. ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन में 149 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर से एक फैन ने पूछा कि गेंदबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल बल्‍लेबाज कौन है? इस सवाल के जवाब में पाकिस्‍तनी खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) का नहीं बल्कि रोहित शर्मा का नाम लिया.
2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले शादाब ने रोहित शर्मा के अलावा डेविड वॉर्नर (David Warner) का भी नाम लिया. उनके अनुसार भारतीय सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्‍ट्रेलियाई सलामी बल्‍लेबाज डेविड वॉर्नर गेंदबाजों के लिए मुश्किल बल्‍लेबाज हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को बताया फेवरेट मैच
वहीं एक यूजर ने उनसे मजाक करते हुए पूछा कि क्‍या आपके टूथपेस्‍ट में नमक है. इस सवाल पर शादाब ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा कि पता नहीं, खा के नहीं देखा. वहीं उन्‍होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल उनका फेवरेट मैच था.

On This Day : क्रिकेट के ‘डॉन’ लगातार दो पारियों में 0 पर हुए आउट, कप्तानी का भी हुआ हार से आगाज

BCCI के आगे झुका क्रिकेट साउथ अफ्रीका! अपने देश के नियम को भी नहीं मानेगा, लिया बड़ा फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच खेला गया था, जहां पाकिस्‍तान ने 180 रन से जीत दर्ज की थी. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे, जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ही सिमट गई थी. शादाब ने पाकिस्‍तान की तरफ से 6 टेस्‍ट मैच में 14 विकेट लेने के साथ 300 रन बनाए, 48 वनडे मैच में 62 विकेट लेने के साथ 434 रन बनाए और 64 टी20 मैच में 73 विकेट और 275 रन बनाए.

Tags: Cricket news, David warner, Pakistan, Rohit sharma, Shadab Khan, Virat Kohli





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular