Highlights
- कायद-ए-आजम ट्रॉफी के एक मैच के दौरान अबिद के सीने में दो बार दर्द हुआ।
- सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने पुष्टि की है कि आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दर्द का कारण क्या था।
पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कायद-ए-आजम ट्रॉफी में एक मैच के दौरान आबिद अली ने 61 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्हें दो बार सीने में दर्द हुआ। दूसरी बार सीने में दर्द होने के बाद वह तुरंत ड्रेसिंग रूम लौट गए। क्रिकेटर का पूरी तरह से इलाज किया जा रहा है और वह वर्तमान में निगरानी में है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर दर्द का कारण क्या था।
India vs Japan, Asian Champions Trophy Hockey 2021 Semi-final Live: भारत और जापान फिर आमने-सामने
सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने एक पाकिस्तान क्रिकेट वेबसाइट (क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके) से पुष्टि की है कि आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अशरफ ने कहा, “अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी।”
IND v SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए एनरिक नॉर्खिया
2007 में अपने कायद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से आबिद 6,000 से अधिक रन बनाकर पाकिस्तान के घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने 16 टेस्ट खेले हैं और 49 से ज्यादा की औसत से 1180 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ रन 215 नाबाद है।
(With IANS Inputs)