लाहौर. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच आगामी सीमित ओवरों की सीरीज अब रावलपिंडी में नहीं खेली जाएगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सरकार की सलाह पर 3 वनडे और एकमात्र टी20 मैच का आयोजन अब लाहौर (Lahore) में कराने का फैसला लिया है. इस्लामादबाद में मौजूदा हालात को देखते हुए वेन्यू में परिवर्तन किया गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां वह 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेला गया था जबकि दूसरा कराची में आयोजित हुआ था. तीसरा और आखिरी टेस्ट लाहौर में खेला जाएगा.
गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को कहा कि तीन वनडे और एक टी20 मैच रावलपिंडी की बजाय लाहौर में खेले जाएंगे. बकौल रशीद, ‘राजनीतिक गतिविधियों और हालात को देखकर हमने यह तय किया है कि मैच लाहौर में होंगे क्योंकि मैचों की तारीखों के दौरान इस्लामाबाद और रावलपिंडी में काफी गतिविधियां होनी है.’ वनडे मैच 29, 31 और दो अप्रैल को होंगे जबकि टी20 मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने देश की जगह IPL को क्यों दी तरजीह? BCCI को लेकर उठे सवाल
विंडीज महिलाओं ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसकी
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई है. इससे पहले कंगारू टीम ने साल 1998 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था. तब उसने 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके अलावा लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के सभी मुकाबले भी उसने अपने नाम किए थे. साल 2009 में श्रीलंकाई टीम बस पर आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान जाने से सभी टीमें डर रही हैं. पाकिस्तान ने कई साल तक अपने घरेलू मैचों का आयोजन यूएई में किया था.
पाकिस्तान ने पिछले 6 साल में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की मेजबानी की है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 21 मार्च से लाहौर में खेजा जाएगा. फिलहाल दोनों टीमें 3 मैचों की सीरीज में बराबरी पर हैं. शुरुआती दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टेस्ट मैच में परिणाम निकलता है या नहीं.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Australia, Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs australia, Pat cummins