नई दिल्ली. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच (PAK vs AUS Karachi Test) खेला जा रहा है. इस टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खेल 3 विकेट पर 251 रन के स्कोर पर खत्म किया. पहले दिन के खेल के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ. जब DRS को लेकर पाकिस्तानी टीम कन्फ्यूज हो गई और कुछ समझ नहीं आया तो विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से ही पूछ लिया कि डीआरएस लूं या नहीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कराची टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी का 71वां ओवर नौमान अली फेंक रहे थे. उस समय स्टीव स्मिथ 54 रन पर खेल रहे थे. नौमान के इस ओवर की तीसरी गेंद सीधे स्मिथ के पैड पर लगी और पाकिस्तानी खिलाड़ी LBW की अपील करने लगे. लेकिन अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम पसोपेश में पड़ गई कि डीआरएस ले या नहीं लें. खिलाड़ी एक-दूसरे से राय-मशविरा करने लगे. दूसरी तरफ, डीआरएस का टाइमर चालू हो गया.
IPL 2022: RCB ने क्यों फाफ डुप्लेसी को दी विराट कोहली की जगह? फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर ने बताई वजह
समय निकलता जा रहा था तभी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ के पास पहुंच गए और गले में हाथ डालकर उनसे ही पूछने लगे कि क्या हमें डीआरएस लेना चाहिए? कुछ देर बाद टाइमर बंद हो गया और पाकिस्तान ने रिव्यू नहीं लिया. फैंस को पाकिस्तानी विकेटकीपर रिजवान का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा.
To DRS or not to DRS #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/X3b9mp8uaF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 12, 2022
स्मिथ 72 रन बनाकर आउट हुए
स्टीव स्मिथ 86वें ओवर में आउट हो गए. उन्होंने 214 गेंद में 72 रन बनाए. वहीं, उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जडा और दूसरे दिन उन्होंने 150 रन भी पूरे किए. उनके अलावा नाथन लॉयन ने भी दूसरे दिन 38 रन बनाए. इससे पहले, डेविड वॉर्नर 36 और मार्नस लाबुशेन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Mohammad Rizwan, Pakistan, Pakistan vs australia, Steve Smith