नई दिल्ली. पाकिस्तानी क्रिकेटर रुम्मन रईस (Rumman Raees) की 2 साल की बेटी से जुड़ी एक बुरी खबर शुक्रवार को आई. रुम्मन की बेटी खेलते वक्त बिल्डिंग की पहली मंजिल से गिर गई. गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्ची के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं और नाक की हड्डी भी टूट गई है.
जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुम्मन रईस की बेटी एक इमारत की पहली मंजिल से गिर गई और उसे काफी गंभीर चोटें लगी हैं. घटना के बाद बच्ची को एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. अभी उसका वहीं इलाज चल रहा है. क्रिकेटर ने अपने प्रशंसकों से बेटी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी है.
इसे भी देखें, रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई कॉन्ट्रेक्ट की A+ कैटिगरी में होना चाहिए : आकाश चोपड़ा
लेफ्ट आर्म पेसर रुम्मन रईस हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते नजर आए थे. रईस ने पाकिस्तान के लिए 17 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 9 वनडे और 8 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. वह 2016 में वेस्टइंडीज के किलाफ अबुधाबी में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. वह आखिरी बार पाकिस्तानी टीम की जर्सी में 2018 में नजर आए थे जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Cricket news, Pakistan, Pakistan cricket, Pakistan news