Tuesday, April 5, 2022
Homeलाइफस्टाइलपाएं खिला-खिला बेदाग चेहरा, केसर वाले फेसपैक से कील मुहांसे और पिगमेंटेशन...

पाएं खिला-खिला बेदाग चेहरा, केसर वाले फेसपैक से कील मुहांसे और पिगमेंटेशन हो जाएगा दूर


Saffron Face Pack: चांदी जैसा खूबसूरत रंग पाना है तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खाने से लेकर चेहरे पर लगाने तक  केसर कई चीजों में इस्तेमाल की जाती है. सुंदर और खिल-खिला चेहरा पाने के लिए भी केसर बड़े काम आता है. केसर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा बेदाग बनती है और रंग भी निखरता है. केसर के छोटे-छोटे धागे बड़े ही काम के होते हैं. अगर आप इन्हें खाने में डाल दें तो इससे कलर, स्वाद और सुगंध बढ़ जाती है, लेकिन अगर इसी केसर को दूध, नारियल तेल, या तुलसी के साथ मिक्स कर चेहरे पर लगाएं तो रंग साफ होता है. चेहरे पर केसर लगाने के कई फायदे हैं केसर से पिंपल की समस्या से छुटकारा मिलता है और स्किन ग्लो करने लगती है. आप केसर से बने इन 5 फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1- गोरा होने के लिए केसर का फेसपैक- केसर और चंदन से रंग में निखरता आता है, इसीलिए कई नहाने के साबुन और क्रीम में इसका इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी अपना रंग गोरा करना चाहते हैं तो केसर के कुछ धागे कच्चे दूध में भिगो दें और जब दूध का रंग केसरिया यानि पीला सा हो जाये तो उसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें. ये सबसे सिंपल घरेलू नुस्खा है जिससे आपके चेहरे की रंगत ही बदल जाती है.

 
2- कील-मुंहासे दूर करने के लिए केसर पैक- टीनएज में लड़के- लड़कियों को पिंपल की समस्या हो जाती है. कई बार बड़ी उम्र तक ये पिंपल की समस्या परेशान करती है. खासतौर से महिलाएं कील-मुहांसो से ज्यादा परेशानी होती है. अगर आपके साफ-सुथरे चेहरे पर पिंपल निकल आए तो ये आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह है. कुछ लोगों को पिंपल से दाग भी हो जाते हैं. कील-मुहांसे दूर करने के लिए आप तुलसी के पत्ते और केसर को पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसे पिंपल्स पर लगा लें. पैक सूखने पर पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं

3- मुलायम त्वचा पाने के लिए केसर वाला फैसपैक- कुछ लोगों की त्वचा काफी रूखी  और बेजान सी होती है. ऐसे लोगों के लिए केसर का पैक बहुत फायदेमंद होता है. केसर और शहद मिलाकर लगाने से आपकी त्वचा कुछ ही दिन में मुलायम और मॉइश्चर वाली हो जाती है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में केसर के कुछ धागे मिलाएं और चेहरे पर लगा लें. इस पैक को गर्दन पर भी लगा सकते हैं. कुछ देर बाद पानी से धो लें. इसे लगाने से  फेस की ड्राईनेस खत्म हो जाएगी और चेहरा खिला-खिला रहेगा.

4- ऑयली स्किन के लिए केसर से बनाए फेसपैक- कुछ लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली और चिपचिपी हो जाती है. इससे कील-मुंहासे और पिंपल की समस्या होने लगते हैं. ऐसे में केसर को चने के साथ मिलाकर आप फेसपैक बना सकते हैं. इससे चेहरे का ऑयल कम हो जाता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच चने रात भर दूध में भिगोकर रखें. भीगे हुए चने को उसी दूध और केसर के साथ पीस लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर पानी से धो लें. इसे आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं. केसर और चना का पैक चेहरे पर जमी हुई गंदगी और तेल को सोख लेता है. 

5- खुजली की समस्या दूर करता है कैसर का फेसपैक- चेहरे त्वचा के लिए बहुत गुणकारी है इसे आप किसी भी पैक में मिला कर लगा सकते हैं. चेहरे की रंगत निखारने के अलावा केसर से खुजली भी दूर होती है. कई बार चेहरे पर खुजली और दाने निकल आते हैं. ऐसे में आप नारियल तेल में केसर मिला कर लगा सकते हैं. केसर को आप नारियल के तेल और गुलाबजल में डालकर भी रोज रात को सोने के समय लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Omicron Variant: Covid-19 के दौरान खट्टे फलों का करें सेवन, खांसी में भी मिलेगा आराम



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • beauty tips
  • benefits of saffron
  • Can I apply saffron on face daily
  • Can saffron lighten skin
  • home remedies
  • home remedy for pimples. Face pack for oily skin. Home remedy for glowing skin
  • How can I use saffron for glowing skin
  • how to get fair skin
  • how to use saffron for acne
  • How to use saffron for skin
  • Lifestyle
  • saffron face mask
  • saffron for skin pigmentation
  • saffron for skin pigmentation in hindi
  • saffron for skin whitening
  • saffron milk benefits for skin
  • skin care
  • which saffron is best for skin
  • एबीपी न्यूज़
  • केसर का दूध पीने के फायदे
  • केसर का साबुन चेहरे को गोरा कैसे बनायें. पिंपल कैसे दूर करें
  • केसर के फायदे
  • केसर के फायदे और नुकसान
  • केसर क्या रेट है
  • केसर गोटी साबुन के फायदे
  • केसर दूध में कैसे पिया जाता है
  • केसर दूध हर रोज पीने के फायदे
  • केसर से गोरे कैसे होते हैं
  • गर्भवती महिला के लिए केसर के फायदे
  • चमकती त्वचा कैसे पायें
  • दूध में केसर पीने से क्या फायदा
  • पुरुष के लिए केसर के फायदे
  • हिमालय केसर फेस पैक के फायदे
Previous articleअमेरिका में बॉर्डर पर DJI Mini 2 पोर्टेबल ड्रोन के जरिए हो रही थी ड्रग्स की तस्करी
Next articleचीनी खिलाड़ी पेंग शुआई ने बदला अपना बयान, कहा- नहीं लगाये थे यौन उत्पीड़न के आरोप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular