शियोमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में काफी अच्छे फीचर्स वाले फोन पेश करता है. यही वजह है कि भारतीय यूज़र्स को शियोमी स्मार्टफोन खूब पसंद आते हैं. इसी बीच अगर नए साल पर आप शियोमी का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि रेडमी 9 पावर को डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. दरअसल शियोमी रेडमी 9 पावर को 11,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 4GB+64GB स्टोरेज के लिए है. वहीं इसके 4GB+128GB स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये और 6GB+128GB स्टोरेज को 13,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.
लेकिन ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI के ज़रिए इसे 1,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा Mi Exchange के तहत इसपर 10,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
फोटो: Mi.com
Redmi 9 Power में 6.53-इंच का फुल-HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन लेटेस्ट एमआईयूआई 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
आपको बता दें कि रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन नोट 9 4G का रीबैज्ड वर्जन है, जिसे पिछले महीने के आखिर में चीन में पेश किया गया था. शियोमी के इस स्मार्टफोन में आपको डुअल नैनो सिम पोर्ट मिलेंगे. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12 पर काम करता है.
सबसे खास बात 6000mAh बैटरी
कैमरे की बात करें तो आपको इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको इस स्मार्टफोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, infrared (IR) blaster, USB Type-C, और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Smartphones