Maruti Alto facelift 2022: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता और भरोसेमंद कंपनी मारुति सुजुकी ने इस बार भी बिक्री में अपना परचम लहराया है. भारत में ऑटो सेक्टर में आए बूम को देखते हुए कंपनी इस मौके को हाथ ने जाने नहीं देना चाहती. इसलिए कंपनी अपने पॉपुलर मॉडल्स के अपग्रेड वर्जन लॉन्च कर रही है. मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में मारुति सेलेरियो, बलेनो, वैगनआर और New Maruti XL6 के नए मॉडल पेश किए हैं.
इस कड़ी में अब मारुति सुजुकी अपना सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी ऑल्टो का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. कहा जा रहा है कि मारुति ऑल्टो का नया वर्जन मौजूदा ऑल्टो से एकदम अलग डिजाइन और फीचर्स वाला होगा. ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि नई ऑल्टो का साइज- ऊंचाई और लंबाई, दोनों में इजाफा किया गया है.
नई ऑल्टो 800 फेसलिफ्ट को कंपनी ने उस ‘हर्टेक्ट’ (HEARTECT) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है जिस पर बलेनो, नई स्विफ्ट, डिजायर और इग्नीस को तैयार किया गया है. हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म को इसलिए विकसित किया था ताकि, कारों को आधुनिक तकनीकी के साथ ही मजबूत और कम वजन में तैयार किया जाए.
यह भी पढ़ें- मारुति की कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, Ignis से लेकर Ciaz तक खरीदें कम कीमत पर
ज्यादा दमदार इंजन
नई ऑल्टो में K10C इंजन दिया गया है. यह तीन सिलेंडर वाला डुअल जेट इंजन 1.0 लीटर इंजन है. नई ऑल्टो का यह इंजन 67 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है. इस गाड़ी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा.
डिजाइन में भी बदलाव
नई ऑल्टो के डिजाइन और फीचर्स को भी पूरी तरह से बदला गया है. इसमें एक नए डिजाइन का आकर्षक क्रोम ग्रिल दिया है. इसके साथ नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर दिए जा सकते हैं. गाड़ी के डैशबोर्ड के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है. नई ऑल्टो में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है. इसमें पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Maruti Alto 800, Maruti Suzuki