नई दिल्ली: दक्षिण भारतीय सिनेमा की हिट फिल्मों की जब भी बात की जाएगी तो केजीएफ का नाम जरूर आएगा. साउथ के फेमस हीरो यश ने रॉकी भाई के किरदार निभाकर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है. लेकिन इस फिल्म में यश के अलावा अगर किसी और ने जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं तो वो थे केजीएफ का विलेन. खतरनाक लुक से गरुणा ने सबका दिल जीत लिया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गरुणा का रोल निभाने वाले राजू असल जिंदगी में एक बॉडीगार्ड थे.
केजीएफ का विलेन राजू
साउथ के स्टार Yash की ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (K.G.F Chapter 2) जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. फिल्म को लेकर शुरुआत से ही काफी बज रहा है और अब फिल्म के पहले पार्ट में विलेन रहे गरुड़ा सबको याद आ रहे हैं. गरुड़ा यानी कि रामचंद्र राजू ने साल 2018 में ‘केजीएफ चैप्टर-2’ (K.G.F Chapter 2) से ही अपने करियर की शुरुआत की. पहली ही फिल्म में उन्होंने विलेन का रोल ऐसे दमदार तरीके से निभाया कि लोग कायल हो गए.
पहली ही मूवी में दी दमदार परफॉर्मेंस
आपको जानकर हैरानी होगी कि राम चंद्र एक्टिंग की दुनिया में एंट्री लेने से पहले बतौर बॉडीगार्ड काम कर करते थे. राम चंद्र (Ram Chandra Raju) अपनी पहली फिल्म के हीरो यानी कि यश के बॉडीगार्ड थे. फिल्म में राम चंद्र की परफॉर्मेंस देखकर कोई कह नहीं सकता कि यह उनकी पहली फिल्म है और उनका फिल्मी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है. उनकी परफॉर्मेंस इतनी ज्यादा दमदार थी कि लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया.
यश के साथ राजू को भी चुना गया
राम चंद्र राजू (Ram Chandra Raju) ने कभी सपने भी नहीं सोचा होगा कि वो एक्टर बनेंगे लेकिन असलियत कभी-कभी सपने से हसीन होती है. फिल्मों में आना भी उनके लिए एक इत्तेफाक ही थी. दरअसल केजीएफ के राइटर स्क्रिप्ट डिस्कस करने के लिए यश के पास पहुंचे थे. यहां उन्होंने राम चंद्र को देखा और उन्हें देखते ही गरुड़ा के किरदार में फिट कर दिया. राइटर ने राम चंद्र को एक बार ऑडिशन देने को कहा और फिर उनका रोल पक्का हो गया.
यह भी पढ़ें- भाग्यश्री के पति ने टीवी शो में खोला सुहागरात का राज, बताया उस रात क्या हुआ
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें