Tuesday, March 29, 2022
Homeखेलपहले टीम को बनाया विश्व चैंपियन, अब IPL 2022 में छाप...

पहले टीम को बनाया विश्व चैंपियन, अब IPL 2022 में छाप छोड़ने को बेताब, इन 3 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर


नई दिल्ली. भारत ने हाल में अंडर-19 विश्व कप खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वेस्टइंडीज में संपन्न आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में भारत की ‘यंगिस्तान’ ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर यादगार जीत दर्ज की थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारत के कई युवा खिलाड़ियों पर आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई. इनमें से कइयों को अच्छी खासी कीमत भी मिली. यश धुल ने काफी प्रभावित किया है वहीं हरनूर सिंह और स्पिनर विकी ओस्तवाल नीलामी में अनसोल्ड रहे.

ऑलराउंडर राज बावा (Raj Bawa) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि राजवर्धन हेंगरगेकर को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा. कप्तान यश धुल 50 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitans) की टीम में गए. आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं जिनपर सभी की निगाहें होंगी, आइए डालते हैं नजर:

यह भी पढ़ें:आईपीएल में सबसे तेज शतक विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल के नाम, टॉप 6 में सिर्फ एक भारतीय

स्मृति मंधाना ने बांग्लादेश के खिलाफ हासिल की बड़ी उपलब्धि, मिताली-हरमनप्रीत कौर की क्लब में मिली एंट्री

राज बावा ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से किया प्रभावित

युवा ऑलराउंडर राज बावा ने विश्व कप में अपनी ऑलराउंड प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने इस उदीयमान खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बतौर भारतीय बावा दूसरे नंबर पर थे. इसके अलावा उन्होंने सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे. बावा ने 6 मैचों में 9 विकेट चटकाने के साथ साथ 63 की औसत से कुल 252 रन भी बनाए थे. अब यह प्रतिभावान खिलाड़ी आईपीएल जैसे मंच पर भी अपना जौहर दिखाने को बेताब है.

राजवर्धन हेंगरगेकर लोअर ऑर्डर में कर सकते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

युवा तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने बेशक वर्ल्ड कप में कुल 5 विकेट ही चटकाए हों लेकिन जिस माइंडसेट के साथ वह गेंदबाजी के लिए उतरते हैं, वह काबिलेतारीफ है. राजवर्धन की सकारात्मक सोच के साथ गेंदबाजी ही उन्हें आईपीएल का अनुबंध दिलाने में मददगार साबित हुई. लोअर ऑर्डर में यह पेसर ताबड़तोड़ रन बनाने की काबिलियत भी रखता है. उन्होंने विश्व कप में कुल 6 छक्के लगाए थे.

यश धुल ने रणजी ट्रॉफी में भी बिखेरी चमक

अंडर-19 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) कोविड 19 पॉजिटिव होने की वजह से कई मैचों से दूर रहे, बावजूद इसके उन्होंने धमाकेदार वापसी की. कोराना से उबरकर धुल ने 76 से ज्यादा की औसत से कुल 229 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल था. यही नहीं धुल को मौजूदा रणजी सीजन में दिल्ली की ओर से डेब्यू का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. धुल ने रणज ट्रॉफी में एक दोहरा शतक सहित दो शतक लगाए. दिल्ली का यह प्रतिभावान बल्लेबाज इस समय प्रचंड फॉर्म में है.

Tags: Delhi Capitals, IPL, Punjab Kings, Raj Bawa, Rajvardhan Hangargekar, Yash Dhull



Source link

Previous articleफुटवियर को लेकर ना हो कंफ्यूज, कपड़ों के साथ इस तरह पहने मैंचिग फुटवियर
Next articleBox Office : ‘The Kashmir Files’ का जलवा जारी, ‘बच्चन पांडे की सुस्त रफ्तार, जानिए अब तक की कमाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular