Wednesday, January 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीपहली बार लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में होगा 3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, जानें...

पहली बार लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे में होगा 3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, जानें आपको क्‍या होगा फायदा?


नई दिल्ली. यूपी चुनाव से ठीक पहले प्रदेशवासियों को जल्द ही एक नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के दो बड़े शहरों लखनऊ और कानपुर को जोड़ेगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 5 जनवरी को लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का भूमि पूजन करेंगे. सबसे खास बात यह है कि यह देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा, जिसमें 3D ऑटोमेटेड मशीन गाइडेंस यानी 3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.

4200 करोड़ की लागत से बनने जा रहे इस एक्सप्रेसवे का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. यह 6 लेन एक्सप्रेसवे दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. इस लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस की लंबाई 63 किमी होगी. इससे इन दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर सकेंगे. हालांकि इस एक्सप्रेसवे को जो बात खास बनाती है, वो है 3D AMG टेक्नोलॉजी.

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की ये कारें विदेशों में काफी पसंद की जा रही हैं, कंपनी ने एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड बनाया

क्या है 3D AMG टेक्नोलॉजी है?
अगर 3D AMG के पूरे नाम पर गौर करें तो इसे 3D ऑटोमेटेड मशीन गाइडेंस कहा जाता है. इसमें  आधुनिक 3D का इस्तेमाल ऑटोमेटिक चलने वाली मशीनों के दिशानिर्देशों के लिए किया जाता है. इसमें ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) टेक्नोलॉजी के साथ 3 डी मॉडलिंग डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. यह टेक्नोलॉजी में ऑटोमेटेड मशीनों को हाईवे डेवलपमेंट के लिए रियल टाइम गाइडेंस देती है. AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाली मशीन जीपीएस, रोबोटिक स्टेशनों और लेजर के कॉम्बीनेशन का इस्तेमाल करके किनारों को काटने की पोजीशन फिक्स करती है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही 2.5 लाख रुपए की छूट, 31 मार्च तक ऑफर

3D AMG टेक्नोलॉजी से क्या फायदा?
3D AMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एक्सप्रेसवे की की क्वालिटी को अधिक बेहतर बनाता है. इसके इस्तेमाल करने से ठेकेदार अपने फोन और कंप्यूटर पर रियल टाइम में डेवलपमेंट की निगरानी कर सकेगा. इसमें गलतियों की गुंजाइश बहुत कम होगी. साथ ही मजदूरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एक्सप्रेसवे का निर्माण में लगने वाला समय और प्रोजेक्ट की लागत भी कम करेगा.

Tags: Auto News, Autofocus, CM Yogi Aditya Nath, Defense Minister Rajnath Singh, Nitin gadkari, UP New Expressway



Source link

  • Tags
  • 3D AMG technology
  • 3D AMG technology का फायदा
  • Central government
  • Government of Uttar Pradesh
  • Lucknow-Kanpur Expressway
  • NHAI
  • UP news
  • उत्तर प्रदेश सरकार
  • एनएचएआई
  • केंद्र सरकार
  • क्या है 3D AMG technology
  • यूपी न्यूज
  • लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular