WBJEE 2022 Registration: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) की ओर से आयोजित होने वाली पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन (WBJEE 2022 Registration) की प्रक्रिया आज यानी 10 जनवरी 2022 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसमें आवेदन नहीं किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2021 से जारी है.
पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2022 (West Bengal Joint Entrance Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी, 2022 को समाप्त होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से, इस कार्यक्रम को संशोधित किया गया था. बता दें कि इस साल यह परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी. इसके एडमिट कार्ड 18 अप्रैल 2022 को जारी किए जा सकते हैं और परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2022 को हो सकता है.
जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- wbjeeb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर Current Events के लिंक पर जाएं.
स्टेप 3: अब West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE) – 2022 के लिंक पर जाएं.
स्टेप 4: अब Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
स्टेप 6: प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से Application form भरें.
जानें फीस
इस परीक्षा के लिए आवेदन फीस सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए देना होगा. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है.
एग्जाम डिटेल्स
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. हालांकि, परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2022 दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा में कुल दो भाग होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. पहला पेपर गणित के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा भौतिकी और रसायन विज्ञान के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
JEE Tips and Tricks: जेईई परीक्षा क्रैक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI