Friday, December 17, 2021
Homeकरियरपश्चिम बंगाल आबकारी कांस्टेबल की 02 जनवरी को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड...

पश्चिम बंगाल आबकारी कांस्टेबल की 02 जनवरी को होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड  


WB Police Excise Constable Admit Card 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर पश्चिम बंगाल पुलिस आबकारी कांस्टेबल (Excise Constable) के पदों पर भर्ती के लिए अंतिम लिखित परीक्षा शुरू होने के संबंध में एक अपडेट जारी किया है. जारी अपडेट के मुताबिक परीक्षा 02 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी.

उम्मीदवार जो WB पुलिस आबकारी कांस्टेबल पदों के लिए परीक्षा में शामिल होंगे. वे WB पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in और उत्पाद निदेशालय www.excise.wb.gov.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड लिंक 21 दिसंबर को सक्रिय होगा. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और यह एमसीक्यू (MCQ) आधारित होगी. यह परीक्षा कुल 90 अंकों की होगी. परीक्षा में अंग्रेजी के साथ-साथ रीजनिंग, सामान्य गणित, सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे.

WB Police: पश्चिम बंगाल आबकारी कांस्टेबल के लिए आवेदन कर चुके आवेदकों के लिए अच्छी खबर, इस दिन होगी परीक्षा

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 

  • पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.wbpolice.gov.in और उत्पाद शुल्क निदेशालय www.excise.wb.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘WB पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड’ वाली अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लॉग इन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • WB पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के लिए एक प्रिंटआउट (Print Out) लें.

​3000 पदों पर होनी है भर्ती 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से करीब तीन हजार (3000) पद भरे जाएंगे. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस (Notice) के अनुसार उम्मीदवारों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस अलर्ट (SMS Alert) देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. हालांकि, मोबाइल नंबर में बदलाव या तकनीकी कारणों से ऐसे एसएमएस की डिलीवरी न होने के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा. उम्मीदवारों को पहचान के उचित और मूल प्रमाण के साथ उक्त परीक्षा में बैठने के लिए आवंटित स्थानों पर अपने ई-प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट प्रस्तुत करना होगा.

UPSSSC Recruitment: UP में जल्द हो सकती हैं लेखपाल के पदों पर बंपर भर्ती, ये उम्मीदवार ले सकेंगे हिस्सा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • education
  • Employment news
  • Recruitment 2020
  • Vacancy of WBP Constable
  • WB Police Admit card 2019
  • WBP Constable Salary
  • WBP constable syllabus
  • WBP constable syllabus main
  • West Bengal
  • West Bengal Police
  • डब्ल्यूबी पुलिस एडमिट कार्ड 2019
  • डब्ल्यूबीपी कांस्टेबल की रिक्ति
  • डब्ल्यूबीपी कांस्टेबल पाठ्यक्रम
  • डब्ल्यूबीपी कांस्टेबल वेतन
  • पश्चिम बंगाल
  • पश्चिम बंगाल पुलिस
  • भर्ती 2020
  • रोजगार समाचार
  • शिक्षा
Previous article😳इतने बड़े पत्थर किसने रखे थे🤯| Stonehenge mystery | Amazing facts #fact #shorts
Next articleWhatsApp ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट्स उत्सव, गांवों में UPI पेमेंट्स को मिलेगा बढ़ावा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular