Jobs
oi-Sagar Bhardwaj
नई दिल्ली, 10 जनवरी। कुछ ही समय बाद देश में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। बोर्ड की परीक्षाएं किसी भी छात्र के लिए काफी तनावपूर्ण होती हैं। इन परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थी को किसी प्रकार का तनाव न हो, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पर चर्चा नाम से एक पहल शुरू की थी, जिसमें वह बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। हर बार की तरह इस बार भी यह संवाद सत्र आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले मन की बात कार्यक्रम में इस सत्र का जिक्र किया था। परीक्षा पे चर्चा 2022 में पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को पढ़ाई-लिखाई से संबंधित खास टिप्स देते नजर आएंगे।
यदि आप भी इस संवाद सत्र में शामिल होना चाहते हैं तो जल्द ही अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 20 जनवरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको mygov.in पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: कोरोना को देखते हुए और कड़े किए जा सकते हैं प्रतिबंध, होटलों में बैठकर खाने-पीने पर लग सकता है बैन
परीक्षा पे चर्चा 2022 सत्र की थीम और छात्रों अभिभावकों और अध्यापकों के लिए निबंधों के विषय
छात्रों के लिए
. परीक्षाओं को लेकर तानव कम करने की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
. आजादी का अमृत महोत्सव, प्रोग्राम के तहत छात्रों से उनके गांव, शहर या कस्बे के बारे में लिखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा आजादी को लेकर किए गए संघर्ष पर छिपे हुए तथ्यों पर प्रकाश डालने के लिए कहा गया है।
. आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर स्कूल: आपके लिए आत्मनिर्भरता का क्या अर्थ है? इसपर भी छात्रों से उनके विचार मांगे गए हैं।
. क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया और क्लाइमेट चेंज को लेकर भी छात्रों से अपने विचार प्रस्तुत करने को कहा गया है।
. कोरोना के दौरान आपके शिक्षकों ने ऑनलाइन कक्षाओं को कैसे आनंदमय, रोचक और प्रभावी बनाया। इसके अलावा ऑनलाइन कक्षाओं की गुणवत्ता को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। इसपर छात्रों के विचार मांगे गए हैं।
अध्यापकों के लिए
. नए भारत के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति की प्रभावशीलता पर विचार रखने को कहा गया है।
. इसके अलावा कोरोना महामारी ने समाज के सामने क्या नए अवसर और चुनौतियां खड़ी कर दी है, इस विषय पर विचार प्रस्तुत करने को कहा गया है।
अभिभावकों के लिए
. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सात साल पूरे होने पर उनके विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है कि कैसे यह अभियान राष्ट्रीय विकास में सहयोग कर रहा है।
. इसके अलावा लोकल टू वोकल और वोकल फॉर ग्लोबल में आप किस तरह से अपना योगदान दे सकते हैं, इस पर विचार मांगे गए हैं।
बता दें कि इस सत्र में केवल 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र ही हिस्सा ले सकते हैं। इस सत्र में भाग लेने वाले लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का पुरस्कार के लिए चयन MyGov पर होने वाली प्रतियोगिताओं के आधार पर किया जाएगा। पुरस्कार के तौर पर उन्हें शिक्षा मंत्रालय की ओर से पीपीसी किट पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।
English summary
Pariksha Pe Charcha 2022: Know the complete process of registration, topics, awards and topics of essays
Story first published: Monday, January 10, 2022, 16:26 [IST]