Tuesday, November 30, 2021
Homeराजनीतिपप्पू यादव बोले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को है जान...

पप्पू यादव बोले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को है जान का खतरा, हत्या की हो रही साजिश | pappu yadav says former bihar cm lalu prasad yadav life is in danger | Patrika News



नई दिल्ली। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है। पप्पू यादव का कहना है कि राजद सुप्रीमों और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जान को खतरा है। जाप अध्यक्ष का कहना है कि लालू यादव का परिवार ही उनकी जान लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि लालू यादव सच में बीमार हैं, लेकिन उनका परिवार राजद सुप्रीमों के इलाज के नाम पर राजनीति कर रहा है।

बिहार की आधी आबादी है गरीब
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है। इस मौके पर पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर भी हमला किया। उनका कहना है कि देश में जहां भी एनडीए की सरकार है, वहीं गरीबी भी सबसे ज्यादा है। अभी नीति आयोग की रिपोर्ट में ही बिहार की बदहाली की तस्वीर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 51.91 फीसद जनसंख्या गरीब है, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार है।

इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार सिर्फ लोगों को बांटने की राजनीति करती है, इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है। आज विकास के मानकों में बिहार सबसे गरीब राज्य है और इशके लिए राज्य के नेता जिम्मेदार हैं। इस दौरान राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का बेरोजगारी पर बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। आरजेडी और एनडीए के 30 साल के शासनकाल में बिहार की स्थिति बदहाल हो गई है। बिहार की गरीबी सब के लिए अभिशाप है।

यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 31 दल, AAP ने किया वॉकआउट, MSP और कृषि कानूनों पर भी हुई बात

गौरतलब है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार के स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसके लिए सीएम जिम्मेदार हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। वहीं बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरा था। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए।



Source link

  • Tags
  • Bihar
  • lalu prasad yadav
  • Pappu yadav
  • बिहार
  • लालू यादव की पार्टी राजद | Political News | News
Previous articleMystery Of Hindu Gods In Hinduism – Mysteries Of The World | In Telugu | Lifeorama
Next articleजानिए सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से निजात पाने का आसान घरेलू टिप्स | easy home tips to get rid of dry and lifeless skin in winter | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Mystery of a school – Scary School story (Animated in Hindi)

Top 5 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi Dubbed || Best South Thriller Movie 2021