Valentine Day: वैलेंटाइन डे के दिन हर कोई अपने पार्टनर (Partner) को स्पेशल (Special) फील कराना चाहता है. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की तुलना में पति-पत्नी को ये दिन खास बनाने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. छोटी-छोटी चीजें ही हसबैंड (Husband)-वाइफ (Wife) के रिश्ते में एक नई जान डाल देती हैं. शादी के कुछ साल बाद ही लोग एक-दूसरे को कम अहमियत देने लगते हैं. ऐसे में आज के दिन कुछ छोटी चीजों से ही ये एहसास कराया जा सकता है कि आप अपने पार्टनर को कितना प्यार करते हैं.
गुलाब लाएगी चेहरे पर खुशी- शादी के बाद जरूरी नहीं कि पत्नियों को महंगे गिफ्ट (Gift) ही दिए जाएं. प्यार का इजहार किया जाए. एक छोटे से गुलाब के फूल से भी किया जा सकता है. ये गुलाब उनके चेहरे पर खुशी लेकर आएगा. इससे ना सिर्फ आपका प्यार मजबूत होगा बल्कि आपके रिश्ते में भी एक नई एनर्जी (Energy) आएगी.
पत्नी के लिए समय निकालें- अक्सर पत्नियों की शिकायत होती है कि उनके पति समय पर घर नहीं आते या हर वक्त ऑफिस (Office) के काम में लगे रहते हैं. ऐसे में आज का पूरा दिन अपनी पत्नी के नाम कर दें. यकीन मानिए इससे बेहतर गिफ्ट उनके लिए कुछ और नहीं हो सकता. अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) बिताएं.
किचन में करें मदद- आज के दिन को यादगार बनाने के लिए अच्छा होगा कि छुट्टी ले लें और पत्नी के साथ किचन में उनका हाथ बटाएं. इससे ना केवल प्यार बढ़ेगा बल्कि आप दोनों को एक-साथ वक्त गुजारने का ज्यादा समय मिलेगा. इससे पत्नी को आपके प्यार का एहसास होगा.
थैंक यू कहना है जरूरी- आज के दिन दिल से पत्नी का आभार जताएं. वो आपके हर सुख-दुख में आपका साथ देती हैं और मजबूती से आपके साथ खड़ी रहती हैं. ऐसे में आज के दिन उनका शुक्रिया अदा करें. उन्हें थैंक यू (Thank You) बोलें और उनकी दिल से तारीफ करें. इससे उनका वैलेंटाइन डे बहुत अच्छा गुजरेगा.
Relationship Tips: पार्टनर के साथ बढ़ानी है शादी की बात? ये टिप्स आएंगे काम
Valentines Day Gift: बॉयफ्रेंड को स्पेशल फील कराना है तो, दें ये शानदार गिफ्ट्स