Sunday, February 20, 2022
Homeलाइफस्टाइलपत्नियां रहें सावधान! आपके पति के मन में शक पैदा कर सकती...

पत्नियां रहें सावधान! आपके पति के मन में शक पैदा कर सकती हैं ये बातें


शादी के रिश्ते को उम्र भर चलाने के लिए प्यार और विश्वास की जरूरत होती है. पति-पत्नि के बीच अगर विश्वास और सम्मान नहीं है तो ऐसा रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल पाता है. ऐसा कई बार होता है जब रिलेशनशिप में विश्वास कमजोर पड़ने लगता है और रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है. खासतौर से पुरुष विश्वास के मामले में बहुत कच्चे होते हैं. किसी की भी बात पर या अनदेखी चीजों पर भरोसा कर बैठते हैं. कई बार पति अपनी पत्नी की बहुत छोटी-छोटी बातों पर शक करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखें.

1- दूसरे पुरुष की प्रशंसा- ज्यादातर कपल में ये देखा जाता है कि पुरुष अपनी पार्टनर को किसी दूसरे लड़के की तारीफ करते या उसके साथ ज्यादा हंसी मज़ाक करते वक्त जलन महसूस करते हैं. उनकी ये असुरक्षा की भावना तब और बढ़ जाती है जब उनकी पत्नी उनके सामन ही किसी दूसरे आदमी की तारीफ करे. यही वजह है कि शादीशुदा महिलाएं लड़के दोस्त बनाने के बचती हैं. हालांकि पति को ये समझना चाहिए कि अगर आपकी पत्नी आपके साथ पूरी तरह कमिटेड है तो आपको उन पर शक नहीं करना चाहिए. 

2- पुराने एक्स से दोस्ती-  शादी के बाद पति चाहे कितना भी अच्छा हो लेकिन उसे ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता कि उसकी पत्नी अपने एक्स के टच में रहे या उससे बात करे. भले ही आपके पति इस बात को जाहिर न होने दें, लेकिन उन्हें मन से ये रिश्ता अच्छा नहीं लगेगा. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कहीं आपके पति के मन में आपको लेकर कोई शक तो नहीं पनप रहा. हालांकि पतियों को भी याद रखना चाहिए कि वो रिश्ता अब नहीं है और अपनी पत्नी पर विश्वास रखना चाहिए.

3- कुछ कड़वे अनुभव- कई बार लोगों के कुछ पुराने अनुभव होते हैं जिसकी वजह से वो शक करने लगते हैं. अगर आपके पति को कभी रिलेशनशिप में धोखा मिला हो या कुछ बुरा अनुभव रहा हो तो वो उसे आपके साथ भी जोड़ कर देख सकते हैं. ऐसे में लोग चाहकर भी भरोसा नहीं कर पाते हैं. हालांकि लड़कों को ये समझना चाहिए कि जरूरी नहीं वही कंडीशन आपकी वाइफ के साथ भी हो. इसलिए खुलकर बातचीत करना जरूरी है.

4- ज्यादा कमाने वाली पत्नी- भले ही आजकल पति-पत्नी दोनों लोग कमाने लगे हों, लेकिन अभी भी कई पुरुषों को ये अच्छा नहीं लगता कि उनकी पत्नी की सैलरी उनसे ज्यादा हो. हालांकि कई पति इस बात से खुश होते हैं, कई लोग इससे इनसिक्योर फील करने लगते हैं. ऐसी स्थिति में बेवजह शक पैदा होने लगता है. कई बार पति अपनी पत्नी के बॉस के साथ रिलेशनशिप को लेकर सोचने लगते हैं. जो आपके रिश्ते को कमजोर बनाता है.

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: मूड ऑफ होने पर करें ये 4 काम, पार्टनर के साथ नहीं होगा झगड़ा



Source link

  • Tags
  • a person who doubts his wife
  • Abp news
  • doubt on wife character
  • doubting husband disorder
  • How do I stop doubting my wife
  • how to overcome doubt on husband
  • how to remove doubt about wife
  • husband doubt on his wife quotes
  • husband doubting wife reason
  • Husband Wife Relatonship
  • Is doubting wife a disease
  • Lifestyle
  • love
  • Marriage
  • my husband doubts everything i say
  • relationship
  • Tips For Good Married Life
  • अच्छी बीवी की पहचान
  • एबीपी न्यूज़
  • पति किन बातों से चिढ़ते हैं
  • पति के दिमाग में शक का कीड़ा
  • पति को पसंद नहीं आती ये बातें
  • पति क्यों करते हैं शक
  • पति पत्नी और शक
  • पति पर शक हो तो क्या करे
  • पति शक करे तो क्या करें
  • पति-पत्नी का रिश्ता
  • पति-पत्नी के रिश्ते में दरार
  • पत्नी के क्यों चिढ़ते हैं पति
  • प्यार में शक क्यों करते हैं
  • शक करने के नुकसान
  • शक करने वाली पत्नी
  • शक का समाधान
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular