Saturday, December 11, 2021
Homeलाइफस्टाइलपति निक जोनस का रात भर खयाल रखती थीं प्रियंका चोपड़ा, रिश्ते...

पति निक जोनस का रात भर खयाल रखती थीं प्रियंका चोपड़ा, रिश्ते की खूबसूरती दिखाती है केयर


Priyanka Chopra-Nick Jonas: दुनिया में पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खास होता है. दोनों एक दूसरे का सपोर्ट सिस्टम होते हैं और इसीलिए अपनी पूरी जिंदगी दोनों एक-दूसरे का ध्यान रखने में निकाल देते हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का रिश्ता भी निक जोनस (Nick Jonas) से ऐसा ही है. अपने पति की बीमारी के चलते वो इतना परेशान रहती थीं कि वो रात को ढंग से सो भी नहीं पाती थीं और बार-बार उठकर अपने हसबैंड को चेक करती थीं कि वो ठीक हैं या नहीं.

निक की बीमारी के चलते रात भर जागती थीं प्रियंका
दरअसल निक जोनस को डायबिटीज की समस्या है और प्रियंका ने बताया था कि शादी के बाद उन्हें निक की बहुत ज़्यादा फिकर होती थी. यहां तक कि वो रात में बार-बार जग कर चेक करती थीं कि निक ठीक हैं या नहीं. हालांकि उन्होनें ये भी बताया कि निक अपने हेल्थ को लेकर काफी सजग हैं क्योंकि काफी कम उम्र से ही उन्हें ये समस्या है लेकिन फिर भी प्रियंका अपनी घबराहट पर काबू नहीं रख पाती थीं और रात भर जागकर निक का खयाल रखने की कोशिश करती थीं.

प्रियंका की निक के लिए चिंता बताती है कि पति-पत्नी एक-दूसरे की कितनी केयर करते हैं और इसीलिए ये रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है.

ये भी पढ़ें- Tips For New Bride: दो दिनों में ससुरालवालों के दिल पर करेंगी राज, बस अपनाएं ये 4 तरीके

एक-दूसरे के अच्छे और बुरे वक्त के साथी होते हैं पति-पत्नी
इस रिश्ते में सबसे खास बात ये होती है कि पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट होते हैं. वक्त चाहे अच्छा हो या बुरा, एक सच्चा जीवनसाथी कभी आपका साथ नहीं छोड़ता और हमेशा आपका साथ निभाता है. इस रिश्ते की खूबसूरती ही ये है. 

ये भी पढ़ें- Love Goals: हर लड़की चाहेगी कि Shahid Kapoor जैसा हो उसका पति, ऐसा Caring Husband मिलता है नसीब से

पार्टनर की खुशी में मिलती है खुशी
ये एक ऐसा रिश्ता होता है जिसमें आप अपनी खुशी से ज़्यादा अपने जीवनसाथी की खुशी में खुश होते हैं. उनकी सफलता आपको अपनी लगती है और आप उसे ऐसे सेलिब्रेट करते हैं जैसे आपकी अपनी कामयाबी हो. पति-पत्नी एक दूसरे के लिए दुनिया के सारे दर्द झेल लेते हैं लेकिन कभी साथ नहीं छोड़ते और यही खासियत इसे दुनिया के हर रिश्ते से अलग बनाती है. 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular