देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान का हर कोई फैन है। सलमान खान को शादी के लिए लगातार प्रपोजल आते रहते हैं। मगर इस बार एक खास शख्सियत ने उनसे शादी करने की इच्छा जताई है। जी हां, टीवी अभिनेत्री अनीता हसनंदानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात का जिक्र किया कि उन्हें सलमान खान से शादी करनी है।
इंस्टा रील के जरिए अपनी बात रखते हुए अनीता ने अपनी पति से मांफी मांगते हुए अपनी इच्छा को फैंस के बीच में जाहिर किया है। अनीता की तरफ से शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अभिनेता सलमान खान को शादी के लिए प्रपोज कर रही हैं। इस वीडियो में अनीता को ‘आई एम गोइंग टू मैरी यू एनीवे’ कहते हुए देखा जा रहा है।
वीडियो के कैप्शन में अनीता ने अपने पति रोहित रेड्डी से माफी मांगते हुए लिखा, “सॉरी बेबी रोहित मुझे एक रील इस साल ईमानदारी से बनाना था।” अनीता के हर वीडियो की तरह यह भी वीडियो बेहद लोकप्रिय हो रहा है।
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री अनीता हसनंदानी की सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेत्री ने एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीरीज में काम किया है। अब जब एक बार फिर डेली सोप क्वीन ने नागिन के अलगे सीजन यानी सीजन 6 के बारे में घोषणा कर दी है तो देखना दिलचस्प होगा क्या अनीता एक बार फिर शो का हिस्सा होंगी या नहीं।