Sunday, April 17, 2022
Homeमनोरंजन'पति के साथ हनीमून मनाने गई एक्ट्रेस से शख्स ने कर दी...

पति के साथ हनीमून मनाने गई एक्ट्रेस से शख्स ने कर दी ऐसी डिमांड, बोला- सुंदर बच्चा चाहिए इसलिए…


नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव और आरजे अनमोल इन दिनों अपने हनीमून एल्बम को लेकर छाए हुए हैं. स्टार कपल ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल ‘कपल ऑफ थिंग्स’ पर अपना हनीमून एल्बम शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने हनीमून की प्यारी तस्वीरें और कुछ वीडियो क्लिप्स फैंस के साथ शेयर किए हैं. ये कपल शादी के बाद बाली में छुट्टियां मनाने के लिए गया था. वीडियो में उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है.

हनीमून पर अमृता से शख्स ने की ऐसी डिमांड

इस वीडियो में कपल ने बताया कि हनीमून के दौरान एक शख्स अमृता की खूबसूरती से इतना प्रभावित हो गया कि अमृता के साथ कुछ पल गुजारने की डिमांड कर बैठा.  अपने हनीमून से एक क्लिप शेयर करते हुए अनमोल ने अमृता से कहा, “वह एक खूबसूरत पल था.”  फैंस को क्लिप दिखाने से पहले अनमोल ने कहा, “वहां एक स्थानीय व्यक्ति अपने परिवार के साथ था. उसकी पत्नी गर्भवती थी. वह हमारे पास आया, अमृता को इशारा किया और ऐसा कहा.”

प्रेग्नेंट थी शख्स की पत्नी 

इसके बाद अनमोल ने एक क्लिप चलाया, जिसमें एक व्यक्ति उससे बात कर रहा था और अपनी पत्नी और फिर अमृता की ओर इशारा कर रहा था. वह गर्भवती है, अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए उस व्यक्ति ने कहा. वह बच्चे को अमृता की तरह सुंदर देखना चाहते थे. वीडियो में अमृता को मुस्कुराते हुए और सिर हिलाते हुए देखा जा सकता है.

कपल नहीं जानता था एक्ट्रेस हैं अमृता

क्लिप समाप्त होने के बाद अमृता ने फैंस से कहा, “वे नहीं जानते थे कि मैं एक एक्ट्रेस थी. लेकिन उन्हें मेरा चेहरा पसंद आया. वह एक गर्भवती महिला थी, शायद यह उनकी परंपरा में हो कि अगर एक गर्भवती महिला को एक सुंदर बच्चा चाहिए तो उन्हें एक सुंदर चेहरा देखना चाहिए. उन्होंने मुझसे आने और उनके साथ कुछ समय बिताने का अनुरोध किया. यह मेरे लिए बहुत अच्छा था.”  

अमृता और अनमोल की शानदार कैमिस्ट्री 

अमृता और आरजे अनमोल ने अपना व्लॉग भी यूट्यूब चैनल पर शेयर कर दिया है. इस व्लॉग में उन्होंने अपने हनीमून की एक से एक प्यारी तस्वीरें और वीडियो फैंस को दिखाई हैं, साथ ही साथ कपल इन तस्वीरों और वीडियो को दिखाते हुए इनके बारे में बताता भी दिखाई दे रहा है.  पूरे व्लॉग में अमृता और अनमोल की कैमिस्ट्री काफी ज्यादा अच्छी दिखाई दे रही है.

यह भी पढ़ें: कंगना ने किया मुनव्वर फारूकी का पर्दाफाश, 22 साल की अंजलि के साथ फ्लर्ट कर रहे मुनव्वर हैं एक बच्चे के पिता

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular