Husband’s Female Friends Relationship: कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि पति के फीमेल फ्रेंड्स होने की वजह से पत्नी अक्सर शक के नजर से देखने लगती है. आजकल के समय में मेल के फीमेल और फीमेल के मेल फ्रेंड्स तो होते ही हैं. ऐसे में पति के साथ अपने रिश्ते सुधारने के प्रयास करते हुए उनकी फ्रेंड्स पर शक करने की आदत छोड़ दें. आसा करने में ये टिप्स आएंगे आपके काम..
पति के फ्रेंड्स के साथ दोस्ती
आपको अगर अक्सर पति की फ्रेंड्स पर शक होता है तो आप भी इन फ्रेंड्स से दोस्ती कर लें. याद रखिए जब तक आप इन फ्रेंड्स को अपनी दोस्त नहीं बनाएंगी तब तक आप अपने पति और उनके बीच के रिश्ते को नहीं समझ पाएंगी. हो सकता है इन महिलाओं की दोस्त बनकर आप जान पाएं कि आपके पति उन्हें अपनी दोस्त क्यों कहते हैं. क्यों वो इन फीमेल के साथ अपने रिश्ते को बेस्ट मानते हैं,. इसलिए उनके साथ दोस्ती करना जरूरी है.
आपकी हो सकती है यह सोच
हो सकता है कि यह आपकी सोच हो लेकिन इसकी वजह से पति के फीमेल फ्रेंड्स न हों ऐसा नहीं हो सकता. अब बदलते समय के साथ आपको भी बदलना पड़ेगा. हो सकता है यह सोच आपके पति की न हो. ऐसे में अगर वह आपकी सोच की इज्जत कर रहे हैं तो आप भी उनकी सोच को बदलने की बजाय उनकी बात को समझने की कोशिश करें.
बात कर निकालें सॉल्यूशन
अक्सर महिलाएं पति से जुड़ी दिक्कत उनसे ना कहकर अपनी दोस्त से बताती हैं. ये बहुत गलत आदत होती है. आपको पति की दोस्त से दिक्कत है तो उनसे बात कीजिए. उनसे कहिए कि आपको कई बार उन दोनों के रिश्ते पर शक होता है. जब वो आपकी बात सुनेंगे तो आपके शक को कम करने की कोशिश जरूर करेंगे. वो आपको अपने रिश्ते की सच्चाई बताएंगे और दोस्ती गहरी होने की वजह भी. ऐसे में आप आपस में भी इन दोनों बातों को समझ कर अपनी शक दूर कर सकती है.
कहीं जलन तो नहीं
कहीं ये जलन तो नहीं है कि आपको पति और उनकी दोस्त के बीच रिश्ते को लेकर शक होता है. हो सकता है कि आपने ऐसी दोस्ती कभी महसूस ही न की हो.आपकी किसी के साथ ऐसी दोस्ती हुई ही न हो. ऐसे में पति और उनकी फ्रेंड की अच्छी दोस्ती देखकर जलन हो रही हो और आप उनपर शक कर रहीं हो. ऐसे में उनको दोस्ती निभाने दीजिए. आप आपना रिश्ता निभाएं. जलन किसी भी रिश्ते को खराब कर सकती है.
ये भी पढ़ें.