Monday, February 28, 2022
Homeलाइफस्टाइलपतले बालों को मोटा बनाने के लिए जरूर अपनाएं ये घरेलू तेल

पतले बालों को मोटा बनाने के लिए जरूर अपनाएं ये घरेलू तेल


बालों का पतला होना (Hair Thinning) एक ऐसी समस्या है जो आपके लुक को पूरी तरह बिगाड़ सकती है. खासतौर पर बालों का पतला होना आपके आत्मविश्वास को भी कम करता है. बाल हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और हम सभी अपने बालों को हमेशा घना और शाइनी रखना चाहते हैं. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल और खान-पान ऐसे हो चुके हैं कि सिर्फ वयस्कों के नहीं बल्कि युवाओं और बच्चों में भी बाल पतले होना और बालों का उड़ना जैसी समस्या होने लगी हैं. ऐसे में आप इस घरेलू नुस्खे के जरिए अपने बालों को मोटा और हेल्दी रख सकती हैं.

घर में तैयार करें ये खास तेल 

बालों को मोटा बनाने के लिए आप अपने घर में ही खास आयुर्वेदिक तेल तैयार कर सकती हैं. यह तेल माधुरी दीक्षित के खूबसूरत बालों का सीक्रेट है. इसके बारे में माधुरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस को जानकारी दी. आप भी आसानी से इस तेल को बनाकर घर में ही बालों को स्पेशल केयर दे सकती हैं. यह तेल बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत है…

  • 1 कप नारियल तेल
  • 1 प्याज
  • 1 मुट्ठी कड़ी पत्ता
  • 1 चम्मच मेथी दाना

तेल तैयार करने की विधि 

  • सबसे पहले आप प्याज को बारीक काट लें.
  • अब आप धीमी आंच पर तेल को गर्म होने के लिए रख दें.
  • जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें सबसे पहले प्याज डालें और इसे हल्का सुनहरा होने तक भूनें. 
  • इसके बाद मेथी दाना डालें और हल्का लाल होने दें.
  • फिर कड़ी पत्ता डालकर 2 मिनट पकाएं. गर्म करने के दौरान तेल को लगातार चलाते रहें ताकि इसमें डाली गई चीजें जले नहीं. आंच को धीमा ही रखना है.
  • अब आंच बंद करने के बाद तेल को ठंडा होने दें. फिर छानकर कांच के जार में भरकर रख लें. 

इस विधि से करें उपयोग

  • शैंपू से आधा घंटा पहले इस तेल से बालों में मसाज करें. 
  • आप चाहें तो सप्ताह में हर दिन भी इस तेल का उपयोग कर सकती हैं. अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम हफ्ते में 3 बार इस तेल को जरूर लगाएं.
  • आप रात को सोने से पहले भी इस तेल से सिर में मालिश कर सकती हैं और फिर सुबह शैंपू करें. 

तेल का असर 

  • इस तेल के नियमित उपयोग से आपके बाल सिर्फ 1 महीने के अंदर ही मोटे और हेल्दी नजर आने लगेंगे.
  • कड़ी पत्ता और प्याज के असर से आपके बालों का झड़ना कम होगा.
  • मेथी के औषधीय गुण आपके बालों को काला, शाइनी और स्वस्थ बनाने में सहायता करते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: जरूर ट्राई करें ये घरेलू फेस स्क्रब, बदलते मौसम में भी बना रहेगा निखार
यह भी पढ़ें: हर घर में जरूर होनी चाहिए ये आयुर्वेदिक औषधियां, अंग्रेजी दवाओं का शानदार रिप्लेसमेंट



Source link

  • Tags
  • Ayurveda
  • beautiful hair
  • beauty
  • CARE
  • Celeb hair care tips
  • DIY hair oil
  • DIY tips Madhuri Dixit
  • hair
  • Hair care tips
  • hair care tips in Hindi
  • How to apply Hair Oil
  • how to get long hair
  • how to make hair oil at home
  • madhuri dixit
  • Madhuri Dixit hair care tips
  • Oil
  • घर में हेयर ऑइल कैसे बनाएं
  • बाल
  • बालों के लिए हेयर ऑइल
  • बालों को घना बनाने का तरीका
  • बालों को मोटा कैसे बनाएं
  • माधुरी दीक्षित
  • सुंदर बाल
  • सुंदर बालों के सेलेब्स टिप्स
  • सेलिब्रिटी हेयर केयर टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular