Haircut For Thin Hair: हेयर कट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखकर आप कई परेशानियों से बच सकते हैं. खासतौर पर लड़कियों की पर्सनैलिटी में हेयर कट अहम रोल होता है. आपके चेहरे के हिसाब से की गई हेयर कटिंग न सिर्फ आपकी सुंदरता को बढ़ाती है बल्कि इससे आपके फीचर्स भी निखरकर आते हैं. ऐसे में आइये जानते हैं हेयर कट से जुड़ी हुईं कुछ खास बातें.
हेयर स्टाइलिस्ट से पूछें हेयर कट
बालों को कटवाने से पहले हेयर स्टाइलिस्ट से जरूर पूछें कि आपके फेस पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगेगा. वहीं इसके अलवा हेयरस्टाइल का सैंपल उन्हें जरूर दिखाएं और उसके बाद ही हेयर कटिंग कराएं.
गलत हेयर कलर न हो पसंद करें
हेयर कटिंग कराने के बाद अगर हेयर कलर कराने का मन है तो अपनी स्किन टोन के अनुसार ही बालों में कलर करवाएं. बता दें भारतीय महिलाओं पर चमकदार रेड, बरगंडी और कॉपर रेड कलर अच्छे लगते हैं. अगर आप अपना लुक बदलना चाहते हैं तो अपने बालों के लिए सही रंग ही पसंद करें.
समय-समय पर हेयरकट करवाना न भूलें
बालों को स्वस्थ रखने के लिए हर 6 महीने में उन्हें ट्रिम करवाते रहना चाहिए. इससे वे कमजोर होकर नीचे से दो मुंहे नहीं होंगे. वहीं बता दें कोई भी हेयर कट कराने से पहले रफ हेयर जरूर कटा लें.
बालों की वॉल्यूम के हिसाब से लें हेयरकट
अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो भूलकर भी लेजर कट न करवाएं क्योंकि ये कट बालों को और भी ज्यादा पतला और कम दिखाएगा. पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं. इनसे बालों में वॉल्यूम आएगा और बाल घने दिखेंगे.
ब्लू डायर से बचें
हेयर कट कराने के बाद कोशिश करें कि ब्लू डायर न कराएं. इससे बाल डैमेज होने के साथ हेयर भी कुछ अजीब दिखने लगता हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें
Weight Loss Tips: बढ़े हुए वजन को बगैर जिम जाए इन आसान तरीकों से करें कम, जानें
Health Care Tips: मोटापा कम करने में मदद करता है Mushroom, जानें इसके गजब के फायदे