। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सें गठबंधन करने के तुरंत बाद पंजाब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के 22 पार्षदों ने पूर्व सीएम कैप्टन की नई पार्टी का दामन थाम लिया है।
नई दिल्ली
Updated: December 17, 2021 07:27:20 pm
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा सें गठबंधन करने के तुरंत बाद पंजाब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सत्ताधारी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कांग्रेस के 22 पार्षदों ने पूर्व सीएम कैप्टन की नई पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व सीएम कैप्टन की बेटी बीबा जय इंदर कौर ने इन पार्षदों का पार्टी में स्वागत किया है। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह इन दिनों दिल्ली में हैं, वो भाजपा संग विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर चर्चा करने पहुंचे हैं। ऐसे में उनकी बेटी ने यह जिम्मेदारी निभाई और इन पार्षदों का स्वागत किया है।
22 congress leaders joined the captain’s party punjab lok congress
कांग्रेस से असंतुष्ट नेताओं के पास नया विकल्प कैप्टन
बता दें कि हाल ही में जानकारी मिली है कि कैप्टन की नई पार्टी और भाजपा के बीच पंजाब विधानसभा साथ में लड़ने पर सहमति बन गई है। अब दोनों पार्टियां राज्य के चुनाव में साथ उतरेंगी। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से तुरंत पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले कैप्टन, कांग्रेस को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब पंजाब में कांग्रेस से असंतुष्ट नेताओं के पास एक नया विकल्प हैं। वहीं कैप्टन के करीबियों का इस चुनाव में उनका साथ देना तय है।
कांग्रेस छो़ड़ कैप्टन संग आए कई नेता
बता दें कि पूर्व सीएम कैप्टन ने 14 दिसंबर को कांग्रेस के कई पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। कांग्रेस पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायकों हरजिंदर सिंह ठेकेदार, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके ने पंजाब लोक कांग्रेस का दामन थामा था। इसके साथ ही कई और स्थानीय नेताओं ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर कैप्टन की नई पार्टी में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि अभी कैप्टन कांग्रेस को और नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अगली खबर