पंजाब नेशनल बैंक ने चपरासी के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन करें. भर्ती के माध्यम से पीएनबी के मालदा सर्किल के पद भरे जाएंगे. पदों के लिए जिले के स्थानीय निवासी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है.
जानें योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है. इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए. पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा.
जानें शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर के 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 और ओबीसी को 3 वर्ष की विशेष छूट है.
जानें सैलरी डिटेल्स
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹14500 से लेकर ₹28145 प्रति माह सैलरी दी जाएगी. साथ ही कुछ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
इस पते पर भजें आवेदन पत्र
इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 और 12 में प्राप्त अंको के आधार पर होगा. उम्मीदवार को भरे हुए फॉर्म के साथ शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करनी है.पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर उसके साथ सभी अनिवार्य दस्तावेज संलग्न कर, “Chief Manager, HRD Department, Punjab National Bank, Circle Office Malda, PS English bazar, West Bengal -732101” के पते पर भेजना होगा. आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजा जा सकेगा.
UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा
CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI