PSTET 2021 Registration: पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, SCERT ने पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET 2021) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा (PSTET 2021) के लिए आवेदन नहीं किया है, वो ऑफिशियल वेबसाइट- pstet.pseb.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (Punjab School Education Board, PSEB) की ओर से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी हुई है. इस नोटिस के अनुसार, अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कल यानी 08 दिसंबर 2021 तक का समय दिया गया है. बता दें कि पहले आवेदन की आखिरी तारीख 06 दिसंबर थी. परीक्षा का पूरा शेड्यूल और पीएसटीईटी 2021 एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.pstet.pseb.ac.in पर जाएं.
अब वेबसाइट की होमपेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करें.
अब रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें.
मांगी गई जरूरी जानकारी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
आवेदन फीस जमा करने के बाद आपका फॉर्म जमा हो जाएगा.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
परीक्षा की तारीख
पंजाब स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 (PSTET 2021) का आयोजन 24 दिसंबर 2021 को होने वाला है. इसके लिए एडमिट कार्ड 16 दिसंबर 2021 जारी किए जाएंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि, एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2021 तक है.
एग्जाम पैटर्न
PSTET परीक्षा के दो पेपर होंगे. पेपर-1 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, जबकि पेपर-2 उनके लिए होगा जो कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
पेपर 1 और पेपर 2 दोनों मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) पर आधारित होंगे जिनमें बाल विकास, शिक्षाशास्त्र, भाषा और गणित आदि से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक पेपर के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा. परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को TET परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI