Thursday, January 6, 2022
Homeलाइफस्टाइलन्‍यूली मैरिड कपल रखें इन 5 बातों का ख्‍याल, रिश्ता बनेगा अटूट

न्‍यूली मैरिड कपल रखें इन 5 बातों का ख्‍याल, रिश्ता बनेगा अटूट


Relationship Tips For Newlyweds: शादी (Wedding) एक ऐसा बंधन है जिसमें शांति, प्‍यार और भरोसा होना बहुत जरूरी है. लेकिन यह तभी संभव है जब शादी के शुरुआती दिन बेहतर तरीके से गुजरें. नई-नई शादी (Newlyweds) होने पर जीवन में कई तरह के बदलाव आते हैं. एक दूसरे के सुख दुख का ख्‍याल पति और पत्‍नी दोनों को ही रखना पड़ता है. तभी एक सिक्योर और लविंग रिलेशनशिप (Relationship) की राह आसान होती है. मगर इस दौरान जो सबसे पहली चुनौती आती है एक-दूसरे को जानने की. शादी के शुरुआती दिनों में पार्टनर को जानने और समझने, उनकी आदत, व्यवहार से धीरे-धीरे परिचित होने, एक-दूसरे की पसंद नापसंद को समझना बहुत जरूरी है. अगर आप इस पहले पायदान को आसानी से पार कर जाते हैं तो समझिए कि आपकी शादीशुदा जिंदगी अटूट रह सकती है.

अगर आप शुरू से ही उनकी बातों का ख्याल रखेंगे तो फिर जीवन भर यह गाड़ी सुकून से चलेगी. तो आइए जानते हैं कि शादी अभी-अभी हुई है तो आपको किन बातों (Tips) को ध्‍यान में रखना जरूरी है.

Tips For Newlyweds- न्‍यूली मैरिड कपल रखें इन 5 बातों का ख्‍याल

1.कम्युनिकेशन जरूरी

विशेषज्ञ यह मानते हैं कि ज्यादातर रिश्ते इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि उनके बीच आपसी बातचीत खुल कर नहीं होती. अगर आप अपना रिश्ता मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करें. अपने डर, अनिश्चितताओं को भी आपस में शेयर करें. ऐसा करने से आपसी गलतफहमी ठीक होगी और आप दोनों ही किसी अच्छे नतीजे पर पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें : खुद से प्यार करना भी है जरूरी, इन बातों को करेंगे फॉलो तो ‘सेल्‍फ लव’ रहेगा बरकरार

2.अधिक रोक- टोक ना करें

जब आप किसी नए रिश्ते में जुड़ते हैं तो कुछ चीजों को एडजस्ट करना जरूरी होता है. ऐसे में एक-दूसरे को अधिक रोक टोक ना करें. बार-बार टोकने से आपस में मतभेद होने लगते हैं और बात बिगड़ने लगती है.

3.लाइफ प्‍लान शेयर करें

अपने लाइफ के प्‍लान को पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें और पार्टनर के प्‍लान को भी ध्‍यान से सुनें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को एहसास होगा कि आप उनकी चीजों को जानने में दिलचस्पी रखते हैं. वे खुलकर आपके सामने अपनी बात रख सकेंगे और आपको एक-दूसरे के सोचने का तरीका, एक-दूसरे के विचार से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा.

4.स्पेस दें

शादी का मतलब ये नहीं है आप एक दूसरे के लाइफ में स्‍पेस ना दें और हर वक्‍त दखलअंदाजी करें. एक-दूसरे का ख्याल रखें मगर एक-दूसरे की जिंदगी में दखल देने से जितना हो सके बचें.

इसे भी पढ़ें : कहीं दूसरों के लिए परेशानी तो नहीं बन रही आपकी ये आदतें? आज ही खुद को टटोलें

5.बनाएं फैमिली बॉन्ड

शादी सिर्फ दो लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि दो परिवारों के बीच भी होती है. आपका रिश्ता आपके पार्टनर के साथ-साथ उनके परिवार से भी है. पार्टनर के परिवार से मिलें और बातचीत करें. इससे आपका बॉन्ड उनके साथ भी मजबूत बनेगा और उनसे बात करके आपको अपने पार्टनर के बारे में भी बहुत कुछ पता चलेगा.

Tags: Lifestyle, Relationship, Wedding



Source link

  • Tags
  • Tips For Newlyweds For Long Lasting Relationship
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular