Friday, January 28, 2022
Homeलाइफस्टाइलन्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग और स्टाइलिश? इन...

न्यू ईयर पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग और स्टाइलिश? इन आसान टिप्स को जरूर करें फॉलो


New Year 2022 Party Makeup Tips: नये साल की शुरुआत (New Year Celebration) में अब कुछ ही दिन बचे हैं. क्रिसमस (Christmas 2021) और न्यू ईयर (New Year 2022) के मौके पर हर कोई पार्टी मूड में आ जाता है. दुनियाभर के लोगों को नये साल का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में लोग नये साल के स्वागत के लिए पार्टी का आयोजन (New Year Party) करते हैं. अगर आप भी अपने काम करने वाली जगह पर किसी पार्टी या हाउस पार्टी में जाने वाली है जो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर बेहद खूबसूरत लग सकती हैं. नये साल की पार्टी में हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा. तो चलिए न्यू ईयर पार्टी में आप किन टिप्स (New Year 2021 Party Styling Tips) को अपनाकर स्टाइलिश दिख सकती हैं-

इस तरह के आउटफिट (Outfit for New Year Party) का करें चुनाव
न्यू ईयर की पार्टी में आप किसी बेहद ब्राईट कलर का चुनाव कर सकते हैं. इस तरह की पार्टी में आप गोल्डन या सिल्वर Shimmering ड्रेस को कैरी कर सकती हैं. आप लॉग या शॉट ड्रेस का चुनाव अपने हिसाब से कर सकती हैं. इसके साथ ही आप एक छोटी सी मैचिंग बैग भी कैरी कर सकती हैं. अगर आप सफेद और काले ड्रेस को भी कैरी करेंगी तो यह एक बेहतरीन पार्टी ड्रेस हो सकता हैं.

बूट्स को करें ट्राई
आजकल लड़कियां स्टाइलिश दिखने के लिए शॉर्ट ड्रेस के साथ बूट्स भी कैरी करने लगी हैं. यह स्टाइल बेहद खूबसूरत लगता है. आप शॉर्ट या वन पीस के साथ बूट्स ट्राई. इससे आपको पार्टी में डांस करने में आराम रहेगा. इसके साथ ही और ठंड का एहसास भी नहीं होगा. ध्यान रखें कि आप जिस भी बूट का चुनाव करें वह Comfortable होना चाहिए. वरना आपको डांस करने में परेशानी हो सकती हैं.

मेकअप (Makeup for New Year Party) का रखें विशेष ख्याल
न्यू ईयर पार्टी में आप अपने आई मेकअप का स्पेशल ध्यान रखें. आपने लुक स्टाइलिश बनाने के लिए आप स्मोकी आई मेकअप करवा सकती हैं. रात को पार्टी में आपकी आंखें बेहद खूबसूरत दिखेगी. इसके साथ ही आप चेहरे पर बहुत ज्यादा मेकअप ना करें. केवल अपनी आंखों को ज्यादा से ज्यादा Flaunt करें.  

इस हेयर स्टाइल (Hair styling tips for New Year Party 2022) को करें कैरी
आपको बता दें ठंड के इस मौसम में आप आपके बालों को खोल कर रख सकती हैं. इसके लिए या तो आप लॉग Curls करवा लें या बालों को स्ट्रेट करवाना भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.



Source link

Previous articleEgyptian cabinet holds first meeting in new capital | मिस्र की कैबिनेट ने नई राजधानी में पहली बैठक की – Bhaskar Hindi
Next articleAaj ka Rashifal 25 December 2021 मेष राशि वालों का व्यस्तता पूर्ण बना रहेगा दिन | Aaj Ka Rashifal 25 December 2021 | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular