Nutrela Vitamin D2-K Natural And Herbal Source: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन डी (Vitamin D) बहुत जरूरी है. विटामिन डी की कमी से हड्ड्यां कमजोर हो जाती है. जोड़ों में दर्द की समस्या रहने लगती है. ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आप विटामिन डी का सेवन जरूर करें. विटामिन डी कैल्शियम (Calcium) और मिनरल्स (Minerals) और फॉस्फोरस (Phosphorus) जैसे पोषक तत्वों को शरीर में अच्छी तरह पहुंचाने का काम करता है. हड्डियों (Vitamin D for Bones) और दांतों को मजबूत (Vitamin D for Teeth) बनाने के लिए विटामिन डी की जरूरत होती है. इतना ही नहीं कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी विटामिन डी से कम किया जा सकता है. शरीर में अगर विटामिन डी की कमी है तो आप सूरज की रोशनी (Sun Light Vitamin D) से कमी को पूरा कर सकते हैं. धूप में हमारा शरीर अपने आप विटामिन डी प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा आप कई खाद्य पदार्थों या सप्लीमेंट्स (Supplements) से आसानी से शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. विटामिन डी के लिए आप प्राकृतिक स्रोत से बना Nutrela Vitamin D2-K Natural का सेवन कर सकते हैं. ये प्राकृतिक और हर्बल एक्सट्रेक्ट पर बेस्ड है, जिससे शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है.
यहां से खरीदें: NUTRELA VIT D2K NATURAL TAB-VANILLA 16 GM
Nutrela Vitamin D2-K Natural के फायदे
1- Nutrela Vitamin D2-K Natural के सेवन से हड्डियों को ताकत मिलती है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी बहुत जरूरी है.
2- Nutrela Vitamin D2-K Natural में भरपूर विटामिन डी पाया जाता है, जिससे शरीर कैल्शियम जैसे खनिज को ग्रहण करने में सक्षम होता है.
3- Nutrela Vitamin D2-K Natural आपके दातों और और हड्डियों को मजबूत बनाने में भी मदद करता है.
4- इसके सेवन से जोड़ों में दर्द, कमर में दर्द और हड्डियों में दर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है.
5- Nutrela Vitamin D2-K से शरीर में होने वाले दर्द में आराम मिलता है. इससे सिर दर्द, हड्डियों में दर्द और बदन दर्द में आराम मिलता है.
6- Nutrela Vitamin D2-K Natural के सेवन से आप दिनभर ऊर्जावान रहते हैं. थकान और कमजोरी दूर हो जाती है.
7- Nutrela Vitamin D2-K Natural गठिया जैसी बीमारियों को भी दूर करता है. जोड़ो में दर्द की समस्या यानि अर्थराइटिस में आराम मिलता है.
8- Nutrela Vitamin D2-K Natural रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है. इसमें पाया जाने वाला विटामिन डी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी को बढ़ाने (Boost Immunity) का काम करता है.
9- Nutrela Vitamin D2-K Natural विटामिन डी की कमी (vitamin D Deficiency) को पूरा कर शरीर में दूसरे पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम, कैल्शियम और फॉस्फेट को पहुंचाने में मदद करता है.
10- Nutrela Vitamin D2-K Natural एक नेचुरल प्रोडक्ट है, जिसमें प्राकृतिक जड़ी-बूटियो का इस्तेमाल किया गया है.
11- Nutrela Vitamin D2-K Natural में कई तरह के हर्बल एक्सट्रेक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. आपको इसमें वनीला फ्लेवर मिलेगा.
12- Nutrela Vitamin D2-K Natural चबाकर खाने वाली टैबलेट्स हैं आप इन्हें बच्चों को भी खिला सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Nutrela Vitamin B12 Bio-Fermented से तनाव और डिप्रेशन होगा दूर, विटामिन बी-12 की कमी होगी दूर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )