Sunday, January 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलन्यूट्रिला डेली एक्टिव से कोरोना में बढ़ाएं इम्यूनिटी, मिलेंगे सभी विटामिन, मिनरल,...

न्यूट्रिला डेली एक्टिव से कोरोना में बढ़ाएं इम्यूनिटी, मिलेंगे सभी विटामिन, मिनरल, एमिनो एसिड


Nutrela Daily Active: स्वस्थ शरीर के लिए विटामिन, खनिज और दूसरे पोषक तत्व बहुत जरूरी हैं. इन पोषक तत्वों से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है और आप लंबे समय तक स्वस्थ रहते हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारा खान-पान ऐसा नहीं रहा जिससे शरीर में विटामिन, मिनरल, एमिनो एसिड और हर्बल एक्सट्रेक्ट्स की कमी को पूरा किया जा सके. प्राकृतिक स्रोत से मिलने वाले सभी पोषक तत्वों को जुटा पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में कोई न कोई विटामिन या मिनरल खाने में छूट जाता है. जिसकी वजह से शरीर में कई तरह की बिमारियां होने का खतरा रहता है. यही वजह है कि फिट रहने के लिए लोग मल्टी विटामिन सप्लीमेंट्स का सहारा लेने लगे हैं. मल्टी विटामिन से आपके शरीर को आसानी से रोजाना की जरूरत के हिसाब से पोषण मिल जाता है. ऐसे में Nutrela Daily Active आपके लिए मल्टी विटामिन का एक अच्छा विकल्प है. खासबात ये है कि ये पूरी तरह प्राकृतिक स्रोत से निर्मित है. इसमें 13 विटामिन (Vitamins), 12 मिनरल (Minerals), 8 प्राकृतिक जड़ी-बूटी (Herbas Extracts), और एमिनो एसिड (Amino Acid) का इस्तेमाल किया गया है. Nutrela Daily Active से आप शरीर को फिट रखने के लिए जरूरी विटामिन और मिनरल की कमी को पूरा कर सकते हैं. ये हैं इसके फायदे.

यहां से खरीदें: NUTRELA DAILY ACTIVE CAPSULE 23 GM

1- इम्यूनिटी बढ़ाए- रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए आप Nutrela Daily Active का सेवन कर सकते हैं. कोरोना काल में आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ये अच्छा और प्राकृतिक स्रोत है. Nutrela Daily Active में विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक, आयरन जैसे विटामिन और मिनरल्स शामिल किए गए है, जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है.  

2- हड्डियों को बनाए मजबूत- Nutrela Daily Active आपकी हड्डियों को मजबूत बनाता है. इसमें भरपूर कैल्शियम और विटामिन डी पाया जाता है. इसके अलावा प्रोटीन और एमिनो एसिड भी भरपूर होता है जिससे नई मसल्स बनने और टिशूज को रिपेयर करने में मदद मिलती है. हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए Nutrela Daily Active काफी अच्छा विकल्प है. 

3- हार्ट को हेल्दी रखे- Nutrela Daily Active फॉलिक एसिड, विटामिन बी, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन ए, बी1, बी2, बी3, बी6, बी9, विटामिन सी, डी और ई, बी केरोटीन जैसे सभी जरूरी विटामिन शामिल हैं. हार्ट हेल्थ के लिए ये अच्छा सोर्स है. इन सभी पोषक तत्वों से आपकी हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है. Nutrela Daily Active से शरीर को जिंक, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन जैसे मिनरल्स भी मिलते हैं. 

4- आंखों को स्वस्थ रखे- Nutrela Daily Active से आपकी आंखें भी स्वस्थ रहेंगी. इसमें आंखों के लिए जरूरी विटामिन और मिनरल शामिल किए गए हैं. Nutrela Daily Active में विटामिन ए, बी, सी, ई और के भरपूर मात्रा पाया जाता है. इसमें ओमेगा-3 और 6 भी पाया जाता है जो आपकी आंखों को कई बीमारियों से बचाता है. 

5- एनर्जी बढ़ाए- Nutrela Daily Active के डेली इस्तेमाल से आपकी शारीरिक शक्ति बढ़ती है. इसमें ऐसी कई प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया गया है जो शारीरिक शक्ति बढ़ाने में मदद करते हैं. Nutrela Daily Active में हर्बल टी, जिनसेंग, जिंको बिलोबा, रोजहिप, पालक जैसे 8 हर्बल एक्सट्रैक्ट को शामिल किया गया है. 

6- दिमाग को मजबूत बनाए- Nutrela Daily Active से आपकी मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहती है. इसमें विटामिन बी के 8 अलग-अलग प्रकार को शामिल किया गया है जिससे दिमाग को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है. इसके सेवन से बुढ़ापे में होने वाले अल्ज़ाइम की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Nutrela 100% Whey Performance से पूरी करें प्रोटीन की कमी, मस्कुलर बॉडी, वजन घटाने और शरीर को मजबूत बनाने के लिए है जरूरी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Amino Acids And Herbal extracts
  • Essential Vitamin and Minerals for body
  • Health
  • Multivitamin Supplements
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Daily Active Tablets
  • patanjali multivitamin Tablets
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • patanjali Nutrela Daily Active for bodybuilding
  • एबीपी न्यूज़
  • पतंजलि उत्पाद
  • पतंजलि न्यूट्रिला
  • पतंजलि न्यूट्रिला डेली एक्टिव
  • पतंजलि प्रोडक्ट्स
  • मल्टी विटामिन टैबलेट्स
  • शरीर के लिए जरूरी एमिनो एसिड
  • शरीर के लिए जरूरी मिनरल
  • शरीर के लिए जरूरी विटामिन
  • शरीर के लिए जरूरी हर्बल एक्सट्रेक्ट
Previous articleThe LUST – A Murder Mystery Movie Trailer | Telugu Movie Trailers
Next articleशहनाज गिल ने ‘हुनरबाज’ शो के लिए दिखाया अपना ये खास हुनर, देखें वीडियो
RELATED ARTICLES

इम्यूनिटी, हड्डियां, दिमाग और आंखों को मजबूत बनाते हैं विटामिन A,B,C,D, ये मिनरल भी हैं जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

The Chase Vault Mystery II Moving Coffins of Barbados II In Hindi II एक श्रापित क़ब्र की कहानी II KCK

Amazon Great Republic Day Sale 2022 में सबसे बढ़िया डील्स पाने का ये है सबसे आसान तरीका!

शहनाज गिल ने ‘हुनरबाज’ शो के लिए दिखाया अपना ये खास हुनर, देखें वीडियो