Sunday, December 5, 2021
Homeसेहतन्यूट्रिला डायबिटिक केयर से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, वजन घटाने...

न्यूट्रिला डायबिटिक केयर से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद


Nutela Diabetic Care Benefits: मधुमेह (Diabetes) एक गंभीर बीमारी है जो आपके शरीर के दूसरे अंगो को भी प्रभावित करती है. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके शरीर में कई तरह की दूसरी बीमारियां भी पैदा होने लगती हैं. ब्लड शुगर बढ़ने पर हार्ट, ब्लड प्रेशर और किडनी संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. शरीर को दूसरी बीमारियों से बचाने के लिए आपको ब्लड शुगर को कंट्रोल रखना जरूरी है. आप हेल्दी लाइफस्टाइल से डायबिटीज को कंट्रोल रख सकते हैं.

हालांकि डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए आपको डाइट में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल रहे. कई बार डाइट के जरिए हम अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में पतंजलि Nutrela Diabetic Care आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल रखने के लिए एक हेल्दी सप्लीमेंट है, जिससे डाइटबिटी के खतरों को कम किया जा सकता है. खास बात ये है कि इससे मोटापा भी कंट्रोल रहता है. Nutrela Diabetic Care एक प्राकृतिक सप्लीमेंट है, जो आपकी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है. 

यहां से खरीदें: NUTRELA DIABETIC CARE 400 GM

1- Nutrela Diabetic Care बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. जिससे आपके शरीर के दूसरे अंगों पर डायबिटीज का असर नहीं पड़ता है. 

2- Nutrela Diabetic Care पूरी तरह शाकाहारी तत्वों से बनाया गया है. ये शुगर फ्री प्रोडक्ट है, जिसके लगातार सेवन से डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Nutrela Diabetic Care से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद

3- Nutrela Diabetic Care न सिर्फ ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है बल्कि इससे वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है. इसमें भरपूर फाइबर और विटामिन्स हैं जो मेटाबॉलिज्म को मजबूत बनाते हैं और बॉडी पर फैट जमा नहीं होने देते हैं. 

4- Nutrela Diabetic Care में पॉवरफुल हर्बल मिक्स को शामिल किया गया है, जो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स के साथ मधुमेह के रोगियों के लिए 100% आरडीए को पूरा करने में मदद करता है. 

5- खास बात ये है कि Nutrela Diabetic Care को आप आसानी से लाइफस्टाइल में शामिल कर सकते हैं. शुगर बढ़ने पर आपको भोजन में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड ही शामिल करने चाहिए. इससे डायबिटीज कंट्रोल करने में आसानी रहती है. 

Nutrela Diabetic Care से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद

6- Nutrela Diabetic Care से शरीर को भरपूर फाइबर मिलता है. इसमें सभी जरूरी विटामिन, मिनरल्स और फाइबर को शामिल किया गया है.

7- Nutrela Diabetic Care में विटामिन बी1, बिटामिन बी2, बी3, बी5, बी7, विटामिन बी12, जिंक, कैल्शियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसमें डाइटरी फाइबर काफी मात्रा में है जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं.

8- Nutrela Diabetic Care को यूरोपियन सोसाइटी फॉर क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म (ESPEN) के आधार और कई वैज्ञानिक रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. इससे ब्लड शुगर और वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Nutrela Diabetic Care से कंट्रोल रहेगा ब्लड शुगर लेवल, वजन घटाने में भी मिलेगी मदद

9- Nutrela Diabetic Care 100% शाकाहारी और बायोफर्मेंटेड विटामिन के साथ तैयार किया गया है ये पूरी तरह से ग्लूटेन फ्री, जीएमओ फ्री, ट्रांस फैट फ्री, प्रिजर्वेटिव फ्री है.

10- Nutrela Diabetic Care को पचाना काफी आसान है. इसमें भरपूर फाइबर होता है और बायोफर्मेंटेड होने की वजह से इसे पचाना भी बहुत आसान है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Nutrela Spirulina Natural से घटाएं वजन, त्वचा और बाल भी रहेंगे चमकदार, जानिए फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • Blood Sugar control diet
  • diabetes control food
  • Fitness
  • Health
  • Health news
  • how to control diabetes
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Nutrela Diabetic Care Health benefits
  • Nutrela Diabetic Care price
  • Nutrela Diabetic Care supplement
  • Nutrela Diabetic Care to control blood sugar
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • एबीपी न्यूज़
  • डायबिटीज
  • डायबिटीज में फायदेमंद खाना
  • न्यूट्रिला डायबिटिक केयर के फायदे की कीमत
  • पतंजलि न्यूट्रिला डायबिटिक केयर के फायदे
  • मधुमेह को कैसे कंट्रोल करें
  • रक्त शर्करा को नियंत्रित करें
  • शुगर कैसे कंट्रोल करें
Previous articleMiss T का Cute SnowMan ☃️ by Game Definition Special Chapter in Hindi #20 Scary Teacher 3D Spider
Next articleबार-बार सूखता है मुंह या मसूड़ों में है दिक्कत, हो सकते हैं डायबिटीज के संकेत, जानिए लक्षण
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular