Saturday, January 8, 2022
Homeखेलन्यूजीलैंड दौरे को झूलन गोस्वामी ने बताया बेहद महत्वपूर्ण, कहा- परिस्थितियों से...

न्यूजीलैंड दौरे को झूलन गोस्वामी ने बताया बेहद महत्वपूर्ण, कहा- परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मिलेगी मदद


Image Source : GETTY IMAGES
 झूलन गोस्वामी की फाइल फोटो

Highlights

  • झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया
  • 39 वर्षीय झूलन अपने आखिरी विश्व कप में भाग लेगी
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला 11 फरवरी से शुरू होगी

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने न्यूजीलैंड दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। गोस्वामी का मानना है कि चार मार्च से न्यूजीलैंड में शुरू होने वाले विश्व कप से पहले इस देश के खिलाफ उसकी धरती पर एकदिवसीय श्रृंखला खेलने से टीम को अपनी कमियां दूर करने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी। वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली 39 वर्षीय झूलन अपने आखिरी विश्व कप में भाग लेगी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला 11 फरवरी से शुरू होगी। भारत की 18 सदस्यीय टीम के 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है। इस टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी भी शामिल हैं। झूलन ने पीटीआई से कहा, ‘‘विश्व कप से पहले हम न्यूजीलैंड में खेलेंगे जो अच्छी तैयारी है। इससे हमें परिस्थितियों और मौसम का अभ्यस्त होने में मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वहां परिस्थितियां हवादार होती हैं और हम क्रिकेटरों को परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिये कुछ समय चाहिए होता है। हम गेंदबाजों को शुरू में हवा के विपरीत गेंदबाजी करने में परेशानी होती है।’’ 

झूलन ने आगे कहा, ‘‘इन पांच मैचों से हमें पिचों और मौसम को समझने का मौका मिलेगा। सभी मैच महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। हमारी टीम में 18 सदस्य हैं और हम विश्व कप से पहले अगर अपने खिलाड़ियों को रोटेट करना चाहते हैं तो वनडे श्रृंखला में ऐसा किया जा सकता है।’’ बता दें कि भारत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर – अक्टूबर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद आठ खिलाड़ियों ने महिला बिग बैश लीग में भाग लिया था।





Source link

  • Tags
  • Bowler
  • Cricket Hindi News
  • Jhulan Goswami
  • New Zealand
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular