Highlights
- जोकोविच मामले में कानूनी लड़ाई हारने के दो दिन बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया
- टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद इस पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी: टेनिस ऑस्ट्रेलिया
- फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने जोकोविच की वीजा बहाल करने की अपील नामंजूर कर दी थी
नोवाक जोकोविच के वीजा रद्द होने के मामले में कानूनी लड़ाई हारने के दो दिन बाद टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन समाप्त होने के बाद इस पूरे मामले की समीक्षा की जाएगी। टेनिस आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘‘प्रत्येक घटना से हमेशा कुछ न कुछ सीख मिलती है। हम अपनी तैयारियों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे जैसा कि हम हर साल करते हैं। ’’ इसमें कहा गया है, ‘‘आस्ट्रेलियाई ओपन के चैंपियन को ट्राफी मिलने के बाद यह प्रक्रिया शुरू हो जाती है। टूर्नामेंट सोमवार को शुरू हो गया।
फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने जोकोविच की वीजा बहाल करने की अपील नामंजूर कर दी और उन्हें रात को ही देश छोड़ना पड़ा। वह दुबई के रास्ते अपने देश सर्बिया पहुंचे। जोकोविच को टेनिस आस्ट्रेलिया और विक्टोरिया प्रांत ने कोविड-19 टीकाकरण के देश कड़े नियमों से चिकित्सकीय छूट दी थी क्योंकि उन्हें पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। लेकिन सीमा अधिकारियों ने उनकी छूट नामंजूर कर दी और उनका वीजा रद्द कर दिया। इसके बाद 11 दिन तक चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन में अपने खिताब का बचाव करने का मौका नहीं मिला।