Wednesday, January 5, 2022
Homeटेक्नोलॉजीनॉर्मल वॉशिंग मशीन की करें छुट्टी, 100% कपड़े सुखाने वाला वॉशर ड्रायर...

नॉर्मल वॉशिंग मशीन की करें छुट्टी, 100% कपड़े सुखाने वाला वॉशर ड्रायर खरीदें 10 हजार कम कीमत पर


Amazon Offer On Samsung Washer Dryer:  सर्दी और बारिश में कपड़े सुखाने की एक बड़ी परेशानी रहती है. खासतौर पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जहां धूप नहीं आती वहां कपड़े सूखते ही नहीं. ऐसे में इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिये नॉर्मल वॉशिंग मशीन की जगह खरीदें फुल ऑटोमेटिक वॉशर ड्रायर. इनमें कपड़े अच्छे क्लीन होते हैं. साथ ही बैक्टीरिया और Germ free वॉश होते हैं. सबसे बड़ा बेनिफिट कि कपड़े पूरी तरह सूख कर निकलते हैं जिसके बाद आप फोल्ड करके सीधे अलमारी में रख सकते हैं. जानिये सैमसंग के फुल ऑटोमेटिक वॉशर ड्रायर के फीचर्स क्या हैं और इस पर क्या डील मिल रही है.

See Amazon Deals and Offers here

Samsung 8.0 kg / 6.0 kg Wi-Fi Enabled Inverter Fully-Automatic Washer Dryer (WD80T604DBX/TL, Inox, AI Control)

इस वॉशिंग मशीन की कीमत है 61,500 लेकिन ऑफर में मिल रही है 54,100 रुपये में. इस वॉशिंग मशीन पर 7 हजार से ज्यादा का ऑफ है. इस वॉशिंग ड्रायर पर Axis Miles & More के क्रेडिट कार्ड से हजार रुपये का ऑफ है. HSBC Credit Card से पेमेंट करने पर 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट है. पुरानी वॉशिंग मशीन देने पर 1,520 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.

Buy Samsung 8.0 kg / 6.0 kg Wi-Fi Enabled Inverter Fully-Automatic Washer Dryer (WD80T604DBX/TL, Inox, AI Control)

सैमसंग वॉशर ड्रायर के दूसरे फीचर्स

  • ये वॉशिंग मशीन 8 KG कैपेसिटी की ये है जो मीडियम के बड़ी फैमिली के लिये परफेक्ट है.
  • वॉशिंग के अलावा इसका ड्रायर बेस्ट क्वालिटी का है और कपड़ों को 95 से 100% तक ड्राई कर देता है. इस वॉशिंग मशीन 1400 RPM Higher स्पिन स्पीड है जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं.
  • वाशिंग के लिये इसमें 22 प्रोग्राम दिये हैं. एक फीचर क्विक वॉश का है जिसमें 15 मिनट में कपड़े धो सकते हैं
  • Hygiene स्टीम वॉश का भी इसमें फीचर है जिसमें कपड़ो को वॉश करने के लिये ड्रम से स्टीम निकलती है.
  • इस वाशिंग मशीन को वाई-फाई के माध्यम के अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें डिजिटल इन्वर्टर टेक्नॉलोजी है
  • इसका डायमंड ड्रम कपड़ों को जेंटल वॉश देता है साथ ही इसमें चाइल्ड लॉक का भी फीचर है.
  • ये बिजली एफिशियेंट भी है. इस मशीन पर 3 साल की वारंटी है और मोटर पर 10 साल की वारंटी है

Buy Samsung 8.0 kg / 6.0 kg Wi-Fi Enabled Inverter Fully-Automatic Washer Dryer (WD80T604DBX/TL, Inox, AI Control)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular