Air Buds in India: मार्केट में नए नए तरह के एयर बड्स आ रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे एयर बड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं और सबसे जरूरी चीज की किफायती भी हैं. यह एयर बड्स ट्रूक ने लॉन्च किए हैं. इन एयर बड्स में 20 प्रीसेट ईक्यू मोड दिए गए हैं. यह गेमिंग के दीवानों के लिए भी खास हैं क्योंकि इनमें डेडिकेटेड गेमिंग मोड भी दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी अच्छी रहे इसके लिए इसमें नॉयस कैंसलेशन फीचर भी दिया गया है.
यूजर अपनी पसंद और मूड के मुताबिक आवाज या म्यूजिक को कम या ज्यादा कर सकते है, जिससे वह म्यूजिक का और बेहतरीन एक्सपीरिएंस कर सकें. इन एयरबड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. वहीं इनका चार्जिंग केस 300mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने के बाद इन्हें 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं चार्जिंग के साथ इनका कुल प्लेबैक टाइम 48 घंटे तक का है. चार्जिंग केस टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इनमें एक और खास फीचर है कि इसके दोनों ही एयरबड्स में माइक दिया गया है, इससे कॉल के दौरान बात करना आसान रहेगा.
क्या हैं फीचर्स
इसे एआई से लैस नॉयस कैंसिलेशन सिस्टम से पावर मिलती है. इसमें बेहद सटीक ऑटो इन एयर कॉन्टैक्ट सेंसर है, जो पहनने पर कान में एयरबड्स के फिट होने के स्टेटस तुरंत पहचान लेता है. एयरबड्स पहनने पर अपने आप ही यह म्यूजिक को प्ले होने की इजाजत देते हैं. एयरबड्स उतारते ही म्यूजिक ऑफ हो जाता है. डेटा ट्रांसफर होने में इसे काफी कम, 55 मिलीसेकेंड्स का समय लगता है, जिससे गेम खेलने का अनुभव बेहद शानदार बन जाता है.
कितनी है कीमत
इन एयरबड्स में काफी कम वजन है. इनके डिजाइन को भी खास बनाया गया है. इन एयरबड्स को 45 डिग्री के एंगल पर कर्व किया गया है, जिससे यह कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं. कीमत की बात करें तो एयरबड्स की कीमत 1599 रुपये है और एयरबड्स प्लस की कीमत 1699 रुपये है. इस रेंज में आपको बोट, नॉइस, बोल्ट, पीट्रोन समेत कई और ब्रांड के एयर बड्स भी मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 2: अमेजन लिस्टिंग में सामने आए वन प्लस के आने वाले नए स्मार्टफोन के फीचर्स
यह भी पढ़ें: Discount on iPhone: आईफोन पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, 14000 रुपये से भी कम में ले जाएं फोन, जानें पूरा ऑफर