नई दिल्ली: टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) शो लगातार मुश्किलों का सामना कर रहा है. साल 2020 में शो की लीड कैरेक्टर अनीता भाभी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन ने शो छोड़ा वहीं अब उनकी आईं एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Neha Pendse) ने भी शो को छोड़ने का मन बना लिया है. मेकर्स के सामने एक बार फिर नई अनीता भाभी को खोजने का टास्क सामने आ चुका है.
नेहा पेंडसे ने कहा शो को अलविदा?
जी हां! शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabi Ji Ghar Par Hai!) की स्टार कास्ट में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. TOI की खबर के अनुसार अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इस शो को अलविदा कह सकती हैं. मेकर्स अब एक बार फिर ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में जुटे हैं जो नेहा को रिप्लेस करके अनीता भाभी के रोल में फिट हो सके.
लिए जा रहे हैं ऑडिशन
इस खबर की मानें तो भले ही अभी नेहा पेंडसे ने इस शो को ऑफिशियली अलविदा नहीं कहा है लेकिन मेकर्स इस रोल के लिए अभी तक कई एक्ट्रेसेज का ऑडीशन ले रहे हैं. गौरतलब है कि शो में अनीता भाभी और अंगूरी भाभी दो मुख्य किरदार हैं. पहले अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शिल्पा शिंदे भी शो छोड़ चुकी हैं.
नेहा पेंडसे ने क्यों लिया शो छोड़ने का फैसला?
खबर के अनुसार ‘नेहा का एक साल का अनुबंध अप्रैल 2022 में खत्म हो रहा है और वह इसे रिन्यू करने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिख रही हैं. उनके शो छोड़ने का बड़ा कारण ये भी है कि शूटिंग सेट तक आने के लिए उन्हें बहुत लंबा सफर करना पड़ता है. वह सेट तक आने और वापस जाने के लिए काफी सफर करती हैं. इसका उनकी सेहत पर सीधा असर पड़ा है.’
इसे भी पढ़ें: Vaani Kapoor बिकिनी में ही पहुंच गई सैलून, VIDEO ने मचाई खलबली
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें