Neha Dhupia And Angad Bedi Reveal Baby Boy Names Guriq Singh
Highlights
- नेहा धूपिया ने किया अपने बेटे के नाम का ऐलान
- नेहा धूपिया से बेटे और बेटी के साथ शेयर की प्यारी सी तस्वीरें
- नेहा धूपिया फैमिली संग स्विमिंग पूल में एंजॉय करती आईं नजर
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने पिछले साल अक्टूबर में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। अंगर बेदी और नेहा धूपिया ने अभी तक अपने बेटे के चेहरे की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की हैं। लेकिन उन्होंने फैंस को अपने बेटे का नाम जरूर दिया है।
नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पति अंगद बेदी के के अलावा बेटे और बेटी मेहर के साथ स्वमिंग पूल में एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
‘आरआरआर’ के एक सीन के लिए बुल्गारिया के जंगल में नंगे पैर दौड़े जूनियर एनटीआर
नेहा ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारा बेटा गुरीक’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे के नाम से बनाए गए ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाइंट का लिंक भी शेयर किया है।
वहीं दूसरी ओर अंगद बेदी ने भी बेटे के साथ खेलते हुए एक वीडियो साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘गुरिक सिंह!!!!! हमारा शेर। प्यार से आप इसे बेदी साहब बुला सकते हैं।’
बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने दिल्ली में मई 2018 में शादी की थी। साल 2018 में ही बेटी मेहर का जन्म हुआ था।