भाई बहन के बीच बेहतर रिश्तों की नींव बचपन में माता-पिता सबसे पहले डालते हैं. लेकिन कई बार आपसी स्पर्धा और बात-बात पर तुलना किए जाने की वजह से कई बच्चों में एक दूसरे के प्रति नफरत और हिंसा पलने लगती है जो कई बार जीवन भर उनके रिश्तों में जहर घोलते रहते है. ऐसे में कुछ बातों को अपनाकर आप अपने बच्चों के बीच एक गहरा रिश्ता बना सकते हैं. शोधों में ये पाया गया है कि अगर बचपन से ही भाई बहन के बीच बेहतर रिश्ता बनता है तो जीवनभर उन्हें दोस्त, करीबी या जीवनसाथी के चुनाव में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.
आइए 10 अप्रैल यानी आज नेशनल सिबलिंग्स डे (National Siblings Day) पर हम आपको बताते हैं कि पैरेंट्स अपने बच्चों के बीच मजबूत रिश्ता कैसे डेवलप कर सकते हैं.
भाई बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बच्चों में तुलना ना करें
अगर आप अपने दो बच्चों के बीच बात-बात पर तुलना करते हैं और शिकायत करते रहते हैं तो इसका उनके रिलेशन पर दूरगामी असर पड़ सकता है. ऐसा करने से उनके बीच जीवन भर नफरत और आक्रोश का भाव पैदा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : भाई-बहन के बीच प्यार और तकरार का इजहार करने के लिए जरूर जान लें ये बातें
झगड़ों को सुलझाएं
अगर किसी वजह से उनके बीच तनाव या झगड़ा हो गया है तो आप आराम से उनकी बातों को सुनें और उन्हें समझाने का प्रयास करें. ऐसी बातों को दूर रखें जिनकी वजह से बच्चों में आपस में झगड़ा बढ़ सकता है.
एक दूसरे की पसंद नापसंद को स्वीकारना सिखाएं
यह स्वाभाविक है कि सिबलिंग के बीच कई तरह का अंतर हो. मसलन उनकी पसंद अलग हो, उनके बातचीत का तरीका, संगीत में उनकी रुचि, खेल कूल आदि. ऐसे में आपस में झगड़ों का होना स्वाभाविक भी है. लेकिन आप उन्हें एक दूसरे की पसंद और नापसंद को स्वीकारना और उनकी इज्जत करना जरूर सिखाएं.
एक दूसरे की बात सुनना और समझना सिखाएं
कम उम्र से ही अगर बच्चे एक दूसरे की समस्याओं को सुनना और उनकी भावनाओं की कद्र करना सीखेंगे तो उनके बीच का बॉडिंग जीवन भर रहेगी. ऐसे में उन्हें सिखाएं कि वे जीवन भर साथ रहेंगे और उन्हें एक दूसरे की परवाह करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Healthy relationship tips: रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, रिलेशन कभी नहीं होगा कमजोर
सम्मान पूर्वक असहमत होना सिखाएं
यह स्वाभाविक है कि दो लोगों में मत का भेद हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनके बीच इसको लेकर झगड़े होते रहें. उन्हें यह जरूर सिखाएं कि किसी बात की असहमति हो तो सम्मान के साथ अपनी असहमति दिखाएं. ऐसा करने से उनके बीच एक दूसरे के प्रति परवाह और सम्मान जीवन भर रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship