Wednesday, March 9, 2022
Homeटेक्नोलॉजीनेविगेशन के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट, Offline मोड में ऐसे चलाएं Google...

नेविगेशन के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट, Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps


हम सभी के स्मार्टफोन में गूगल मैप्स मौजूद है. किसी भी नई जगह जाने के लिए अब हमें लोगों से पूछने की जरूरत नहीं होती, बस गूगल मैप्स ही काफी है. लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. कई बार नेट पैक खत्म हो जाने या नेटवर्क की समस्या के चलते हमारे पास इंटरनेट नहीं होता. ऐसे में गूगल मैप्स कैसे चलेगा? यहां हम आपको गूगल मैप्स (Google Maps) को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.

दरअसल, गूगल मैप्स पर आपको सुविधा दी जाती है कि आप किसी भी लोकेशन या एरिया को सेव कर पाएं. हालांकि यह काम आपको उस समय ही निपटाना होगा, जब फोन में इंटरनेट चल रहा है. बाद में इस सेव किए गए डेटा का इस्तेमाल आप ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं. यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन्स पर करता है. आइए जानते हैं इसका तरीका. 

Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps

स्टेप 1: स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ऐप खोलें.

स्टेप 2: इसके बाद ऊपर बाईं ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और ‘ऑफलाइन मैप्स’ चुनें.

स्टेप 3: इसके बाद ‘Select your own map’ पर टैप करें और उस जगह को चुनें जहां आप जा रहे हैं.

स्टेप 4: इसके बाद मैप डाउनलोड हो जाएगा और आप इसे ऑफलाइन भी एक्सेस कर सकते हैं.

इंटरनेट के बिना गूगल मैप्स का इस्तेमाल करने के लिए, मैप आपके स्मार्टफ़ोन में स्टोर होना चाहिए. खास बात है कि जब भी आप फोन को Wi-Fi से कनेक्ट करेंगे, तो डाउनलोड किए गए मैप अपने आप अपडेट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स बचा देगी Google Maps की यह ट्रिक, यूज करके आप भी कहेंगे- वाह

यह भी पढ़ें: Photoshop का झंझट खत्म, ये 5 फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हैं बिल्कुल Free, डाउनलोड की भी जरूरत नहीं



Source link

  • Tags
  • Apps
  • Google
  • GOOGLE MAPS
  • google maps app
  • google maps app download
  • google maps download
  • google maps offline
  • google maps offline android
  • google maps offline iphone
  • Tips and Tricks
  • गूगल
  • गूगल मैप्‍स
  • गूगल मैप्स ऐप
  • गूगल मैप्स ऐप डाउनलोड
  • गूगल मैप्स ऑफलाइन
  • गूगल मैप्स ऑफलाइन आईफोन
  • गूगल मैप्स ऑफलाइन एंड्रॉइड
  • गूगल मैप्स डाउनलोड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular