Friday, January 14, 2022
Homeटेक्नोलॉजीनेटफ्लिक्स पर इस तरह सेट करें अपनी पसंद की भाषा, आसान है...

नेटफ्लिक्स पर इस तरह सेट करें अपनी पसंद की भाषा, आसान है प्रोसेस


OTT Tips: देश में ओटीटी (OTT) का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है. भारत में अब नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम (Amazon Prime), एमएक्स प्लेयर (MX Player), डिजनी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar), जी5 (Zee 5) और कई अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) मौजूद हैं. इनमें से नेटफ्लिक्स ने पिछले कुछ साल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके सब्सक्राइबर्स (Subscribers) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां आपको कई अलग-अलग लैंग्वेज में फिल्म, वेब सीरीज और टीवी शो देखने को मिलते हैं. अब नेटफ्लिक्स कई इंडियन लैंग्वेस में भी ऐप चलाने और शो देखने का ऑप्शन देता है. यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप नेटफ्लिक्स में लैंग्वेज बदल सकते हैं.

इंटरनेट ब्राउजर या स्मार्टफोन पर ऐसे बदलें भाषा

अगर आप इस प्लेटफॉर्म को इंटरनेट ब्राउजर या स्मार्टफोन में यूज कर रहे हैं तो भाषा बदलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

ये भी पढ़ें : Amazon Deal : इस फोन की स्क्रीन है टैबलेट की बराबर बड़ी, जानिये Samsung Galaxy Z Fold2 5G के फीचर्स

  • अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में नेटफ्लिक्स ऐप को ओपन करें और प्रोफाइल सेक्शन में जाएं.
  • अब स्क्रीन के टॉप पर राइट साइड में प्रोफाइल आइकन से ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक कर दें.
  • यहां आपको ‘अकाउंट’ का ऑप्शन चुनना होगा.
  • अब ‘Profile and Parental Controls’ सेक्शन के अंतर्गत अपनी प्रोफाइल के लिए वहां दिए गए भाषा विकल्पों में से किसी एख को चुनें.
  • लैंग्वेज चुनने के बाद नीचे सेव के बटन पर क्लिक करें.

स्मार्ट टीवी पर पर ऐसे चेंज करें भाषा

अगर आप नेटफ्लिक्स को स्मार्ट टीवी पर चला रहे हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें.

  • सबसे पहले टीवी पर नेटफ्लिक्स ऐप लॉन्च करें. अब प्रोफाइल पेज पर नीचे से एडिट आइकन चुनें.
  • अब आपको ‘Language’ ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
  • यहां दी गई भाषाओं में से किसी एक को चुनकर सेव कर दें.
  • अब आपके ऐप की भाषा बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें : Instagram New Feature: अब सीधे मोबाइल ऐप से डिलीट कर सकेंगे Instagram अकाउंट, कंपनी ने शुरू की फीचर की टेस्टिंग

मूवी/एपिसोड में इस तरह बदलें लैंग्वेज

  • जहां भी आप इस ऐप को यूज कर रहे हैं, वहां इसे ओपन कर लें.
  • अब उस फिल्म या सीरीज पर आएं जिसकी भाषा को बदलना चाहते हैं.
  • इसके चयन के बाद स्क्रीन पर बॉटम में दाईं तरफ ऑडियो और सबटाइटल ऑप्शन आएगा.
  • आपको यहां ऑडियो के साथ-साथ सबटाइटल के लिए भी अपनी पसंद के हिसाब से लैंग्वेज का चयन करना होगा.



Source link

Previous article12GB रैम और 120W Xiaomi HyperCharge के साथ भारत में आएगा Xiaomi 11T Pro! कीमत और फीचर्स लीक…
Next articleकौन हैं सूरज नांबियार? जिनसे मौनी रॉय रचाने जा रही हैं शादी!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular