Thursday, February 24, 2022
Homeगैजेटनीदरलैंड के Apple स्टोर में लोगों को बनाया बंधक, क्रिप्टोकरंसी में...

नीदरलैंड के Apple स्टोर में लोगों को बनाया बंधक, क्रिप्टोकरंसी में मांगे 2 करोड़ डॉलर


आपने अभी तक क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में साइबरक्राइम के कई किस्से सुने या पढ़े होंगे, लेकिन क्रिप्टो क्राइस से जुड़ा लेटेस्ट किस्सा बेहद फिल्मी और गंभीर है, जिसे पढ़कर आप भी हैरान रह जाएंगे। न्यूज़ एजेंसी की लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि एम्स्टर्डम में Apple स्टोर में एक ग्राहक और कर्मचारी को कई घंटों तक बंधक बनाया गया। अपराधी ने बंधकों को रिहा करने के बदले क्रिप्टोकरेंसी में 2 करोड़ डॉलर की मांग की। 

समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट (via Business Insider) के अनुसार, एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने Apple के फ्लैगशिप स्टोर के ग्राहक और कर्मचारी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। घटना बीते मंगलवार की है, जब कैमोप्लाज गियर पहने एक अज्ञात व्यक्ति ने ऐप्पल स्टोर में दाखिल होने के बाद बंदूक निकाल दी। इसके बाद उस स्टोर में मौजूद कई ग्राहकों में से एक को बंधक बनाया।

एम्स्टर्डम पुलिस ने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए जानकारी शेयर की। ट्वीट में लिखा है (अनुवादित) “संदिग्ध को अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल, हम अभी भी लीडसेप्लिन स्थित ऐप्पल स्टोर में व्यापक रिसर्च कर रहे हैं।”

The Verge की रिपोर्ट बताती है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ रहे संदिग्ध को आर्मर्ड BMW X5 से टक्कर मार दी, जिसके बाद अपराधी जमीन पर गिर गया और बेहोश पड़ा रहा। इसके बाद पुलिस ने रोबोट के जरिए उस व्यक्ति की तलाश की, इस संदेह में कि कहीं उसके पास किसी प्रकार के विस्फोटक तो नहीं है।

रिपोर्ट आगे कहती है कि पुलिस के अनुसार, अपराधी ने क्रिप्टोकरेंसी में 200 मिलियन डॉलर (लगभग 1,492 करोड़ रुपये) की मांग की। इसके साथ ही उस ऐप्पल स्टोर से सुरक्षित तरीके से निकलने का रास्ता भी मांगा। हालांकि इसके बाद अपराधी ने पानी की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने रोबोट के जरिए स्टोर के अंदर पानी भेजा, और मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी वहां से भागा। इसके बाद पुलिस ने कार से टक्कर मार कर उसे गिरा दिया।





Source link

  • Tags
  • Apple Store
  • ऐप्पल स्टोर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

रवीना टंडन और संजय दत्त की सुपरहिट जोड़ी फिर करेगी वापसी, ‘घुड़चड़ी’ की शूटिंग शुरू