साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम की कमान बाएं हाथ स्पिनर केशव महाराज संभालेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार को 16 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित की है।
नियमित कप्तान तेंबा बावुमा, एडन मार्करम, क्विंटन डि कॉक, रैसी वैन डर डुसेन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इसके पीछे का कारण वर्क लोड और लगातार बबल में रहने को बताया।
सभी खिलाड़ी जिनको आराम मिला है, वे अब सीधे भारत के खिलाफ दिसंबर और जनवरी में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलेंगे। ऑलराउंडर वेन पार्नेल की साल 2017 के बाद पहली बार टीम में वापसी हुई है। बल्लेबाज जुबैर हमजा और रायन रिकल्टन को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है। हमजा ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट खेला है। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।
साउथ अफ्रीका टीम- केशव महाराज (कप्तान), डेरिन डुपाविलॉन, जुबैर हमजा, रीजा हेंड्रिक्स, सिसांडा मगाला, जानेमन मालन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, रयान विलियम्स रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, काइल वेरेने (विकेटकीपर), लिजाद विलियम्स, खाया ज़ोंडो।
IND vs NZ T20I: नए कप्तान रोहित शर्मा के सामने होगी टीम सिलेक्शन की चुनौतियां
शेड्यूल-
पहला वनडे- 26 नवंबर- सेंचुरियन
दूसरा वनडे- 28 नवंबर- सेंचुरियन
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर- जॉह्नेसबर्ग