यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध के बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का विवादित बयान सामने आया है। खास बात यह है कि इस बयान के बाद उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई है। कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों ने उनके बयान को लेकर निशाना साधा है।
नई दिल्ली
Published: March 02, 2022 03:12:19 pm
यूक्रेन और रूस के बीच जंग के बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के विवादित बयान से सियासी पारा हाई हो गया है। दरअसल यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को लेकर जहां एक और सरकार उन्हें जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिशों में जुटी है वहीं उन्हीं की सरकार के एक मंत्री के बयान ने पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को लेकर बेतुका बयान दे दिया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स भारत में NEET में फेल हो जाते हैं वो ही पढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं। जोशी के इस बायन पर अन्य राजनीतिक दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है। यहां तक कि इसे भारतीय स्टूडेंट्स का अपमान भी कहा।
Union Minister Joshi In Trouble over the Statement on NEET Fail Student Go Abroad
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि विदेश में पढ़ने वाले 90 फीसदी मेडिकल स्टूडेंट नीट पास नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि वे पढ़ाई के लिए विदेश चले जाते हैं। जोशी के इसी बयान पर विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस और राकांपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जोशी पर निशाना साधा है।
कौन था नवीन शेखरप्पा, मौत से तीन घंटे पहले परिवार से की थी बात, किराना लेने निकला था
Naveen from Karnataka lost his life in shelling #Kharkhiv this morning.
BJP Minister Prahlad Joshi says 90% of students going abroad failed in NEET in India.
Priority now : Saving Students or Giving nonsense statements ?#SaveIndianStudents
— NSUI Mumbai (@NSUIMumbai) March 2, 2022
कांग्रेस ने बताया छात्रों का अपमान
प्रहलाद जोशी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के प्रति इस तरह का बयान उनके अपमान से कम नहीं है।
वहीं कांग्रेस की एक और नेता रागिनी नायक ने भी केंद्रीय मंत्री जोशी पर निशाना साधा। उन्होंने जोशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेता ने कहा कि, आप किसी का दुख साझा नहीं कर सकते तो इस तरह के बयान तो ना दें। आप छात्र नवीन की मौत का मजाक उड़ा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान पर केंद्रीय मंत्री जोशी और पीएम मोदी से माफी मांगनी चाहिए।
Our focus should be getting all citizens back home safely. I am horrified that certain ministers in the Union Government knowing well that our children are in a life threatening situation are making such callous, insensitive and irresponsible remarks.
— Supriya Sule (@supriya_sule) March 1, 2022
एनसीपी ने बताया गैर जिम्मेदाराना बयान
कांग्रेस के साथ-साथ एनसीपी ने भी बीजेपी नेता के बयान पर तीखा हमला बोला। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कि यूक्रेन में फंसे छात्रों और उनके अभिभावकों दोनों के लिए हालात अच्छे नहीं हैं। हमारा ध्यान भारतीय यात्रियों को सुरक्षित निकालने पर होना चाहिए। यह सोचकर चिंता होती है कि ऐसे माहौल में भी हमारे कुछ मंत्री कठोर, असंवेदनशील और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।
दरअसल यूक्रेन जैसे देशों में भारतीयों के लिए मेडिकल की पढ़ाई करना सस्ता होता है। यही वजह है कि भारतीय स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में वहां जाते हैं। यूक्रेन व रूस समेत कई देशों में पांच साल में करीब 30 लाख रुपए खर्च करके मेडिकल की पढ़ाई पूरी की जा सकती है।
जबकि भारत में इसका खर्च 70 लाख से एक करोड़ तक पहुंच जाता है। यदि सीटें कम हों तो दिक्कतें और ज्यादा बढ़ जाती हैं।
15 घंटे बाद भूख नहीं हुई बर्दाश्त तो दोस्तों के लिए खाना लेने निकल पड़ा नवीन, करीबी दोस्त ने बताया उन आखिरी पलों का हाल
अगली खबर