Saturday, April 2, 2022
Homeटेक्नोलॉजीनितिन गडकरी जिस हाइड्रोजन कार से पहुंचे संसद, जानें उसकी खूबियां और...

नितिन गडकरी जिस हाइड्रोजन कार से पहुंचे संसद, जानें उसकी खूबियां और माइलेज


नई दिल्ली. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हाइड्रोजन से चलने वाली कार (Hydrogen Car) टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) में संसद पहुंचे. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ते प्रदूषण के दौर में हाइड्रोजन कार को भविष्य के विकल्प के रूप में तलाशा जा रहा है. हाल ही में गडकरी ने पहली हाईड्रोजन कार को चलाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है.

टोयोटा ने कुछ दिन पहले देश की पहली ऑल-हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार मिराई को लॉन्च किया था. कार को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) के साथ ब्रांड के पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया था. मिराई दुनिया के कुछ एफसीईवी में से एक है और विशुद्ध रूप से हाइड्रोजन से उत्पन्न बिजली पर चलती है.

ये भी पढ़ें- इस राज्य में 400% बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री, 80,000 लोगों ने उठाया छूट का फायदा, देखें डिटेल्स

कब उतरेगी सड़कों पर?
कार की दूसरी जनरेशन का निर्माण कर्नाटक में टोयोटा के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में किया जाएगा. कार को मूल रूप से पिछले साल वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था. यह हाइड्रोजन से एक बार टैंक फुल करने पर 646 किमी की रेंज देती है और ईंधन भरने में लगभग 5 मिनट का समय लगता है.

ऐसे काम करता है इंजन
यह पायलट प्रोजेक्ट देश में ग्रीन और स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयास के हिस्से के रूप में शुरू किया गया है. मिराई में हाई प्रेशर हाईड्रोजन फ्यूल टैंक और एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इसका इंजन हाइड्रोजन को पानी और ऑक्सीजन में तोड़ता है और इससे ऊर्जा उत्पन्न होती है. आम कारों से उलट हाइड्रोजन से चलने वाली कार अपने टेलपाइप से पानी बाहर निकालती है.

ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज की कारें, 5 लाख रुपये बढ़ेंगी कीमतें

भविष्य का ईंधन है हाइड्रोजन
ग्रीन हाइड्रोजन अक्षय ऊर्जा और प्रचुर मात्रा में उपलब्ध बायोमास से उत्पन्न किया जा सकता है. नितिन गडकरी ने ट्विटर पर कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत के लिए स्वच्छ और किफायती ऊर्जा भविष्य हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Hydrogen, Nitin gadkari



Source link

  • Tags
  • hydrogen
  • Hydrogen Car
  • Mirai
  • Nitin Gadkari
  • Toyota
  • Toyota Mirai
Previous articleइस फोन डील को मिस न करें, सबसे सस्ता ऑफर आया है 4 कैमरे वाले इस फोन पर!
Next articleIPL 2022, KKR vs RCB Preview: केकेआर ने किया है टूर्मामेंट धमाकेदार शुरुआत, पहली जीत की तलाश में आरसीबी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular