Wednesday, February 23, 2022
Homeलाइफस्टाइलनाश्ते के लिए घर पर बनाएं खस्ता मेथी मठरी, चाय के साथ...

नाश्ते के लिए घर पर बनाएं खस्ता मेथी मठरी, चाय के साथ लगती हैं बहुत टेस्टी


होली पर घर आने वाले मेहमानों की लाइन लगी रहती है. सब एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाने आते हैं. ऐसे में चाय के साथ नाश्ते में कई तरह के व्यंजन सर्व किए जाते हैं. घरों में हफ्तों पहले से तरह-तरह के पकवान बनने लग जाते हैं. होली पर कई तरह की नमकीन, पापड़ और चिप्स बनाए जाते हैं. आज हम आपको होली पर बनने वाली एक स्वादिष्ट डिश की रेसिपी बता रहे हैं.

आप घर में मेथी मठरी बनाकर रख सकते हैं. खस्ता मेथी मठरी खाने में बहुत टेस्टी लगती है. प्लेन मठरी तो आपने कई बार खाई होगी, लेकिन मेथी मठरी का स्वाद ही अलग है. चाय के साथ मेथी मठरी खाने में मजा आ जाता है. इसमें कसूरी मेथी का स्वाद बहुत अच्छा लगता है. जानते हैं मेथी मठरी की रेसिपी. 

मेथी मठरी बनाने के लिए सामग्री

  • मैदा- दो कटोरी
  • सूजी- आधा कटोरी
  • कसूरी मेथी- 1 छोटी कटोरी
  • घी- 5 बड़ी चम्मच
  • अजवाइन- 1 छोटी चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • फ्राई करने के लिए ऑयल

मेथी मठरी बनाने की रेसिपी

1- मेथी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले आपको आटा गूंथना होगा. एक बर्तन में मैदा, सूजी, नमक और कसूरी मेथी को मिला लें. 
2- अब मैदे में 5 चम्मच घी डालकर अच्‍छी तरह मिला लें.  
3- गुनगुने पानी से सख्‍त आटा गूंद लें और इसे किसी बर्तन या कपड़े से ढककर आधे घंटे के लिए रख दें.
4- आधा घंटे के बाद फिर से आटे को अच्छी तरह से गूंथ लें और इससे छोटी-छोटी लोइ बना लें.
5- अब इन लोइ को हल्‍का-सा बेल लें और फॉक यानी कांटे से बेली बुई मठरी में छेद कर दें.
6- एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और फ्लेम को मीडियम रखें. 
7- तेल गर्म होने पर मठरियां डाल दें और सुनहरा होने तक फ्राई करें.
8- इसी तरह सारी मठरियां तैयार कर लें. आप इन्हें ठंडा होने पर चाय के साथ सर्व करें. 
9- बच्चों को ये मठरी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं. आप बच्चों को इन्हें सॉस के साथ खिला सकते हैं.
10- मेथी मठरी को आप पूरे 1 महीने तक खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: होली स्पेशल रेसिपी: घर में बड़ी आसानी से बनाएं मथुरा के स्वादिष्ट पेड़े, व्रत-उपवास में भी खाएं



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • calories in methi mathri
  • Cooking Hacks
  • food
  • haldiram mathri recipe
  • holi 2022
  • Holi Special
  • holi special food
  • Kitchen Hacks
  • Kitchen tips
  • Kitchen Tips and Tricks
  • Lifestyle
  • maida methi mathri
  • methi mathri baked
  • methi mathri recipe in hindi
  • methi mathri recipe with fresh methi
  • namkeen methi mathri recipe
  • punjabi methi mathri recipe
  • Recipes
  • एबीपी न्यूज़
  • किचन हैक्स
  • खस्ता मठरी बनाने की रेसिपी
  • गेहूं के आटे की मठरी बनाने की विधि
  • नमकीन मठरी बनाने की विधि
  • बेसन की मठरी
  • मठरी कैसे बनाएं
  • मठरी बनाने की रेसिपी
  • मठरी बनाने की विधि निशा मधुलिका
  • मीठी मठरी बनाने की विधि
  • मेथी पुरी
  • मैदा और सूजी की मठरी बनाने की विधि
  • होली 2022
  • होली स्पेशल रेसिपी
  • होली स्पेशल स्नैक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular