Wednesday, January 12, 2022
Homeगैजेटनागरिकों को NFT आईडी देगा यह देश, Cryptic Labs के साथ की...

नागरिकों को NFT आईडी देगा यह देश, Cryptic Labs के साथ की पार्टनरशिप


दुनिया के कई देश डिजिटल करेंसी को लेकर सकारात्‍मक रुख दिखा रहे हैं। इन्‍हीं में से एक है ‘रिपब्लिक ऑफ पलाऊ’। वेस्‍टर्न पैसिफ‍िक में कई छोटे-छोटे द्वीपों से मिलकर बना यह देश अपने नागरिकों को डिजिटल रूप से एजुकेट करने जा रहा है। इसके लिए ब्लॉकचेन डेवलपमेंट फर्म ‘Cryptic Labs’ के साथ मिलकर काम शुरू किया गया है। पलाऊ की सरकार ने रूट नेम सिस्टम (RNS) नाम से एक डिजिटल रेजिडेंसी प्रोग्राम शुरू किया है। RNS प्रोग्राम के जरिए लोगों को ग्‍लोबल बिजनेस के अवसरों तक पहुंच देने के लिए ब्लॉकचेन-बेस्‍ड लीगल ID और एक डिजिटल रेजिडेंसी दी जाएगी। RNS लोगों को यह कंट्रोल करने की भी इजाजत देगा कि वो अपनी ID के जरिए खुद बारे में कितनी जानकारी शेयर करना चाहते हैं। यह ID, फ‍िजिकल और नॉन-फंजिबल टोकन्‍स (NFT) दोनों रूपों में जारी की जाएगी। 

पलाऊ के राष्ट्रपति ‘सुरंगेल व्हिप्स जूनियर’ ने RNS के जरिए ‘सभी ग्‍लोबल यूजर्स’ को डिजिटल रेजिडेंसी देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

CoinTelegraph ने एक रिपोर्ट में राष्‍ट्रपति के हवाले से लिखा है कि देश के डिजिटल रेजिडेंसी प्रोग्राम में आइडेंटिटी वेरिफ‍िकेशन के इंटरनैशनल लेवल के स्‍टैंडर्ड होंगे। राष्‍ट्रपति ने कहा, हम डिजिटल रेजिडेंसी प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए सभी ग्‍लोबल सिट‍िजंस का स्वागत करते हैं। 

डिजिटल रेजिडेंसी आवेदक एक खाता बना सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड या क्रिप्टोकरेंसी का इस्‍तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। 

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब पलाऊ ने क्रिप्टो स्पेस के पक्ष में अपना दृष्टिकोण बनाया है। पिछले साल नवंबर महीने में इस देश ने अपनी नेशनल डिजिटल करेंसी के निर्माण के लिए क्रिप्टो सॉल्‍यूशन प्रोवाइडर रिपल (Ripple) के साथ पार्टनरशिप की थी। इसके तहत, अगर पलाऊ अपनी डिजिटल करेंसी तैयार कर लेत है, तो वहां के अधिकारी XRP लेजर (XPRL) नाम के डीसेंट्रलाइज्‍ड पब्लिक ब्लॉकचेन पर इसके इस्‍तेमाल करेंगे। 

बात करें क्रिप्‍टोकरेंसी की, तो सबसे ज्‍यादा वैल्‍यू रखने वाली Bitcoin को लेकर एक्‍सपर्ट का मानना है कि ये युवा निवेशकों के लिए नया गोल्‍ड है। पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल में फाइनैंस के प्रोफेसर ‘जेरेमी सीगल’ ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि सोने की तुलना में बिटकॉइन मुद्रास्फीति से बचाव के रूप में बेहतर काम कर रहा है। इसने युवा निवेशकों के दिमाग में जगह बना ली है। कई युवा निवेशकों के दिमाग में बिटकॉइन ने सोने (gold) की जगह ले ली है। ये डिजिटल कॉइंस मिलेनियल्‍स के लिए नया गोल्‍ड हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • bitcoin
  • blockchain
  • cryptic labs
  • cryptocurency
  • digital currency
  • digital residency programme
  • nft
  • republic of palau
  • एनएफटी
  • क्रिप्टिक लैब्‍स
  • क्रिप्टोकरेंसी
  • डिजिटल करेंसी
  • डिजिटल रेजीडेंसी प्रोग्राम
  • बिटकॉइन
  • ब्लॉकचेन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular