Saturday, November 6, 2021
Homeखेलनस्लवाद के आरोपों के बाद बीबीसी के शो से बाहर हुए माइकल...

नस्लवाद के आरोपों के बाद बीबीसी के शो से बाहर हुए माइकल वॉन


Image Source : GETTY
Michael Vaughan

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दो खिलाड़ियों द्वारा लगाये गए नस्लवाद के आरोपों के कारण बीबीसी के एक शो से बाहर कर दिया गया है। वॉन बीबीसी फाइव लाइव्स के शो ‘ द टफर्स एंड वॉन क्रिकेट शो ’ पर पिछले 12 साल से विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे थे।

अजीम रफीक ने उन पर नस्लवाद का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वॉन ने उन पर और अन्य खिलाडि़यों पर 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले नस्लपरक टिप्पणी की थी। 

यह भी पढ़ें- शाकिब अल हसन का पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज से बाहर होना तय

‘ डेली टेलिग्राफ’ के लिये एक कॉलम में वॉन ने स्वीकार किया कि रफीक के आरोपों में उनके बारे में ही बात की गई है लेकिन उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह खुद को बेकसूर साबित करने के लिये लड़ेंगे। 

वॉन ने एशियाई खिलाड़ियों के एक समूह से कहा था ,‘‘ तुम लोग बहुत ज्यादा हो गए हो। इसके लिये कुछ करना होगा।’’ यह वाकया नाटिंघमशर के खिलाफ 2009 में यार्कशर के एक मैच से पहले का है। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • michael vaughan
  • Sports
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular