Monday, November 15, 2021
Homeखेलनस्लवादी टिप्पणी मामले में बढ़ सकती है माइकल वॉन की मुश्किलें, आदिल...

नस्लवादी टिप्पणी मामले में बढ़ सकती है माइकल वॉन की मुश्किलें, आदिल राशिद ने लगाया गंभीर ‘आरोप’


Image Source : GETTY
Michael Vaughan and Adil Rashid

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने माइकल वॉन के खिलाफ नस्लवाद के यॉर्कशर टीम के पूर्व साथी अजीम रफीक के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा है कि वह इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि पूर्व कप्तान की टिप्पणियां एशियाई खिलाड़ियों के लिये थी। 

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची इंग्लैंड टीम के सदस्य रशीद ने कहा कि वह रफीक के दावों की जांच के लिये किसी भी आधिकारिक जांच में सहयोग के लिये तैयार हैं। 

यह भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के बाद आईसीसी ने किया ‘टूर्नामेंट टीम’ का एलान, एक भी भारतीय को नहीं मिली जगह

रफीक ने यॉर्कशर के खिलाफ संस्थागत नस्लवाद के आरोप लगाये हैं। वॉन इसके पूर्व कप्तान थे और रशीद अभी भी इसके लिये खेलते हैं। उन्होंने दावा किया था कि वॉन ने 2009 में एक मैच से पहले टीम के एशियाई खिलाड़ियों के समूह से कहा था कि उनकी संख्या बहुत ज्यादा है और इसके लिये कुछ करना होगा। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने रशीद के हवाले से कहा,‘‘मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था और ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था कि टीम को नुकसान हो लेकिन मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं कि माइकल वॉन ने वह टिप्पणी एशियाई खिलाड़ियों के समूह के लिये की थी।’’ 

यह भी पढ़ें- आईपीएल से टी20 विश्व कप: निराशा से उबरकर कैसे प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बन गए डेविड वार्नर

उन्होंने कहा ,‘‘ नस्लवाद जीवन के हर क्षेत्र में कैंसर की तरह है। इसका सफाया जरूरी है।’’ 





Source link

Previous article100 साल तक जीना चाहते हैं, तो इन 5 चीजों को डाइट में जरूर शामिल करें
Next articleNASA ने सॉफ्ट टॉय को पहना दिए अंतरिक्ष यात्री के कपड़े, चांद पर जाने की पूरी तैयारी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular