इस बार
नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रही हैं जो 14 अक्टूबर को समाप्त होगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्त्व है। हमारे हिन्दू धर्म में इसका विशेष महत्व है। आदि शक्ति मां जगदंबा की परम कृपा प्राप्त करने के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हिंदू धर्म के लोग साल में दो बार नवरात्रि का महापर्व मनाते हैं. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को वसंत और आश्विन शुक्ल प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि को पूरी श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि की आज छठी तिथि है. आज के दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है।
हमारे देश में क्योंकि नवरात्रे महत्वपूर्ण उत्सवों में से एक है तो ऐसे अवसर पर आप कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जिससे मां प्रसन्न हो जैसा की आप सबको पता है कि माता को लाल रंग बेहद ही प्रिय है इसीलिए आप माता के स्थान को लाल रंग से सजा सकते हैं, लाल रंग के फूल चढ़ा सकते हैं साथ ही कई ऐसी चीजें कर सकते हैं जिससे माता प्रसन्न हो। मां का पाठ, सप्तशती और
दुर्गा चालीसा का भी पाठ कर सकते है।
नवरात्रि स्पेशल – 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 7 – 13 अक्टूबर